UP By Election Exit Poll: यूपी की 9 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. वोटिंग के बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं. जी न्यूज के एग्जिट पोल में एनडीए को पांच और समाजवादी पार्टी को चार सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, JVC टाइम्स नाव और Materize ने एग्जिट पोल में लगभग एक जैसा ही अनुमान लगाया गया है. तो आइये जानते हैं किस Exit Poll में किसको कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं?. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइम्‍स नाउ के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त
जानकारी के मुताबिक, टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी उपचुनाव की नौ सीटों पर बीजेपी को 6 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी को तीन सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. एग्जिट पोल के मुताबिक, गाजियाबाद में बीजेपी, फूलपुर में बीजेपी, खैर में बीजेपी, मीरापुर में आरएलडी, कटेहरी से बीजेपी जीत सकती है. वहीं, सपा के खाते में करहल, सिसामऊ और मझवां सीट जा सकती है. 


Materize के एग्जिट पोल में क्‍या? 
इसके अलावा अगर Materize के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो इसमें एनडीए को 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, समाजवादी पार्टी को दो सीटें ही मिल सकती हैं. JVC टाइम नाउ के एग्जिट पोल को देखें तो इसमें बीजेपी गठबंधन को छह सीटें मिलने का अनुमान है.  टाइम नाउ के सर्वे में सपा को तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि अब तक आए एग्जिट पोल में बीजेपी और सपा के बीच ही सीधा मुकाबला दिखाया गया है. बीएसपी को बाहर दिखाया गया है. 


कहां कितने फीसदी मतदान?
यूपी की माझवां सीट पर शाम 5 बजे तक 50.41 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, खैर सीट पर 40.35 फीसदी वोटिंग हुई. प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 43.43%, कुंदरकी सीट पर 57.32%, करहल सीट पर 53.92%, कटेहरी सीट पर 56.69% मतदान हुआ. सबसे कम पश्चिमी यूपी की गाजियाबाद सीट पर मतदान हुआ. यहां मात्र 33.30 फीसदी ही मतदान हुआ. कानपुर की सीसामऊ सीट पर 49.03 फीसदी मतदान हुआ. 



यह भी पढ़ें : UP BY Election 2024 Exit Polls: यूपी उपचुनाव के नतीजों में फिर खिलेगा कमल, जानिये सपा के हाथ क्या लगा, AI एंकर Zeenia ने दिया एग्जिट पोल


यह भी पढ़ें :  यूपी उपचुनाव की नौ सीटों पर किसकी जीत किसकी हार, फलोदी सट्टा बाजार के दावे चौंकाने वाले