UP Election Exit Poll: 7-2, 6-3 या 5-4...यूपी उपचुनाव में क्या रहेगा स्कोर, 2027 में BJP और सपा की रणनीति तय करेगा रिजल्ट
UP By Election Exit Poll: यूपी उपचुनाव को लेकर मतदान हो चुका है. 23 नवंबर को नतीजे आ जाएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
UP By Election Exit Poll: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की नौ सीटों में बीजेपी और सपा के बीच स्कोर क्या रहेगा, अब सबकी निगाहें इसी पर टिक गई हैं. बीजेपी और सपा के रणनीतिकार अंदरखाने मंथन में जुटे हैं कि अगर स्कोर 7-2, 6-3 या 5-4 रहता है तो नतीजों वाले दिन पार्टी का कैसे बचाव करना है. ये स्कोर 2027 में सपा और भाजपा की रणनीति पर भी काफी असर डाल सकता है. रणनीतिकारों का कहना है कि इस उपचुनाव को 2027 के पहले सेमीफाइनल माना जा रहा था, लिहाजा देखना होगा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की बंटेंगे तो कटेंगे के नारे के आधार पर हिन्दुत्व वोटों के ध्रुवीकरण की रणनीति कारगर रही या अखिलेश जातिगत समीकरणों के सहारे पीडीए को साधने में सफल रहे.
यूपी की 9 सीटों पर मतदान के बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं. जी न्यूज के एग्जिट पोल में एनडीए को पांच और समाजवादी पार्टी को चार सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, JVC टाइम्स नाव और Materize ने एग्जिट पोल में लगभग एक जैसा ही अनुमान लगाया गया है. तो आइये जानते हैं किस Exit Poll में किसको कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं?.
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त
जानकारी के मुताबिक, टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी उपचुनाव की नौ सीटों पर बीजेपी को 6 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी को तीन सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. एग्जिट पोल के मुताबिक, गाजियाबाद में बीजेपी, फूलपुर में बीजेपी, खैर में बीजेपी, मीरापुर में आरएलडी, कटेहरी से बीजेपी जीत सकती है. वहीं, सपा के खाते में करहल, सिसामऊ और मझवां सीट जा सकती है.
Materize के एग्जिट पोल में क्या?
इसके अलावा अगर Materize के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो इसमें एनडीए को 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, समाजवादी पार्टी को दो सीटें ही मिल सकती हैं. JVC टाइम नाउ के एग्जिट पोल को देखें तो इसमें बीजेपी गठबंधन को छह सीटें मिलने का अनुमान है. टाइम नाउ के सर्वे में सपा को तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि अब तक आए एग्जिट पोल में बीजेपी और सपा के बीच ही सीधा मुकाबला दिखाया गया है. बीएसपी को बाहर दिखाया गया है.
कहां कितने फीसदी मतदान?
यूपी की माझवां सीट पर शाम 5 बजे तक 50.41 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, खैर सीट पर 40.35 फीसदी वोटिंग हुई. प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 43.43%, कुंदरकी सीट पर 57.32%, करहल सीट पर 53.92%, कटेहरी सीट पर 56.69% मतदान हुआ. सबसे कम पश्चिमी यूपी की गाजियाबाद सीट पर मतदान हुआ. यहां मात्र 33.30 फीसदी ही मतदान हुआ. कानपुर की सीसामऊ सीट पर 49.03 फीसदी मतदान हुआ.
यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव की नौ सीटों पर किसकी जीत किसकी हार, फलोदी सट्टा बाजार के दावे चौंकाने वाले