UP Bypolls Voting 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की निर्णायक घड़ी आ गई है. बुधवार को पूर्वांचल, अवध और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैली नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. वेस्ट यूपी में खैर और मीरापुर, कुंदरकी,गाजियाबाद और पूर्वांचल में अंबेडकरनगर, जिले की कटेहरी सीट और फूलपुर, मझवां और अवध में सीसामऊ, करहल विधानसभा सीट शामिल हैं. इनमें आठ विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां लोकसभा चुनाव में विधायकों के चुनाव जीतने के बाद उपचुनाव हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी की नौ सीटों पर बुधवार 20 नवंबर को सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा. इन नौ सीटों पर 34 लाख 35 हजार से अधिक मतदाता हैं. शाम 5 बजे के बाद पोलिंग बूथ के अंदर पहुंच गए वोटर ही मतदान कर पाएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, 9 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3718 मतदान केंद्र हैं. यहां इन सीटों पर 90 उम्मीदवार हैं.


मीरापुर सीट
कुल मतदाता-324571  
पुरुष-171912  
महिला-152644  
उम्मीदवार-11


कुंदरकी सीट
कुल मतदाता - 384673 
पुरुष-208524  
महिला वोटर-176136  
उम्मीदवार-00


गाजियाबाद सीट 
 कुल मतदाता-461644 
पुरुष-254159 
महिला वोटर-207456  


खैर विधानसभा सीट
कुल वोटर 402819
पुरुष मतदाता 215088
महिला वोटर-187709 


करहल सीट 
कुल मतदाता-382483 
पुरुष -207522 
महिला-174957 


सीसामऊ सीट
कुल वोटर- 271042 
पुरुष -143768 
महिला -127273 
छह प्रत्याशी


फूलपुर सीट 
कुल मतदाता- 407944 
पुरुष -223842 
महिला वोटर-184044 


कटेहरी सीट
कुल वोटर 401165
मझवां सीट 
कुल वोटर-399633 


चुनाव आयोग का प्लान
निर्वाचन आयोग ने बताया कि वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र वोटिंग के लिए मान्य होंगे.मतदान प्रतिशत के बारे में भी चुनाव आयोग अपडेट देगा. मतदान में गड़बड़ी से जुड़ी शिकायत 18001801950 पर दर्ज करा सकते हैं.


गाजियाबाद में सबसे ज्यादा वोटर, सबसे ज्यादा प्रत्याशी
गाजियाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर और सीसामऊ सीट पर हैं. सपा ने विधानसभा चुनाव 2022 में सीसामऊ, कटेहरी विधानसभा, कुंदरकी और करहल सीट पर जीत पाई थी. बीजेपी का कमल फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट पर खिला था. मीरापुर आरएलडी के खाते में गई थी और अब वो बीजेपी के साथ है. कांग्रेस उपचुनाव की दौड़ से बाहर है. बसपा ने नौ सीटों पर प्रत्याशी जरूर उतारे, लेकिन मायावती या आकाश आनंद जमीनी प्रचार में दिखाई नहीं दिए.असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. नगीना सांसद चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ के अलावा 8 सीटों प्रत्याशी लड़ाए हैं. 


सीसामऊ में इरफान सोलंकी का इम्तेहान
सीसामऊ में सपा विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी के केस में सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य करार दिया गया था. इसके बाद वहां उपचुनाव हो रहा है. इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी के मुकाबले यहां बीजेपी के सुरेश अवस्थी से सीधी टक्कर है. करहल विधानसभा सीट पर 2022 में अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से जीत के बाद उन्होंने विधानसभा सीट छोड़ दी थी. कटेहरी विधानसभा सीट पर लालजी वर्मा जीते थे, जो अब सांसद बन चुके हैं. उनकी पत्नी शोभवती वर्मा चुनाव मैदान में हैं.


विधानसभा में दलों की स्थिति
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के 251 और सपा के 105 विधायक हैं. अपना दल (सोनेलाल) के 13 और रालोद के 8 एमएलए हैं. ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा के छह और निषाद पार्टी के 5 विधायक हैं.राजा भैया की जनसत्ता दल के दो और कांग्रेस के दो विधायक हैं. बीएसपी का एक विधायक है. अभी दस सीटें खाली हैं. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव कोर्ट में एक केस के कारण नहीं हो पाया.