UP Byelection Result: उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए आज का दिन बहुत अहम है. शनिवार को राज्य में हुए 9 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने लगे हैं. यहां बीजेपी-रालोद को 7 सीटों पर तो सपा को 2 सीटों पर कामयाबी मिलती दिख रही है. चुनाव नतीजों से यह तो साफ हुआ कि यहां समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव का पीडीए फॉर्मूला कारगर साबित नहीं हुआ. पीडीए यानी पिछड़ा , दलित और अल्पसंख्यक. जिन 7 सीटों पर बीजेपी और रालोद को कामयाबी मिली है उसमें 5 सीटों पर तो बसपा उम्मीदवार ने वहीं 2 सीटों पर चंद्रशेखर की पार्टी ने सपा के वोट काटे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए आपको बताते हैं कि अलग अलग सीटों पर कैसे मायावती और चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव की मुश्किल बढ़ाईं.


1. खैर सीट की बात की जाए तो यहां सपा उम्मीदवार के लिए बसपा उम्मीदवार ने वोट कटवा का काम किया जिन्हें 13 हजार वोट मिले. इस सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर को कामयाबी मिली. यहां चंद्रशेखर की पार्टी के कैंडिडेट को भी 8 हजार वोट मिले. 


2. गाजियाबाद में सपा के सिंहराज जाटव का खेल बसपा के परमानंद गर्ग ने बिगाड़ा जिन्हें 10 हजार वोट मिले. यहां AIMIM और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को भी 6-6 हजार वोट मिले.


3. कुंदरकी सीट पर सपा के मोहम्मद रिजवान का खेल चंद्रशेखर के उम्मीदवार चांद बाबू ने बिगाड़ा. जिन्हें 7 हजार से ज्यादा वोट मिले. यहां AIMIM को भी 6 हजार वोट मिले. इसके अलावा मायावती की पार्टी को भी वोट पड़े.


4. मीरापुर सीट पर सपा की सुंबुल राणा की मुसीबत चंद्रशेखर की पार्टी बढ़ाई. उनके उम्मीदवार जाहिद हुसैन को 22 हजार से ज्यादा वोट मिले.यहां AIMIM को भी 18 हजार वोट मिले और बसपा उम्मीदवार ने भी काफी वोट काटे. 


5. कटेहरी सीट पर बीजेपी के धर्मराज निषाद आगे हैं. यहां बसपा के अमित वर्मा को 30 हजार वोट मिले. इस तरह उन्होंने सपा उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ाईं. यहां चंद्रशेखर की पार्टी को भी 4 हजार वोट मिले.


6. मझवां सीट पर बीजेपी आगे है, यहां बीएसपी के दीपक तिवारी ने सपा का खेल बिगाड़ा , उनको 30 हजार से अधिक वोट मिले. यहां सपा की ज्योति बिंद पीछे रहीं.इस सीट पर भी चंद्रशेखर की पार्टी को भी वोट मिले.


7. फूलपुर में बीजेपी के दीपक पटेल आगे हैं. यहां सपा के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी पीछे रहे. यहां भी बीएसपी के जितेंद्र सिंह ने खेल बिगाड़ा. उनको भी 20 हजार से ज्यादा वोट मिले. इस सीट पर चंद्रशेखर की पार्टी को भी चार हजार वोट मिले.


यह भी पढ़ें-  
कुंदरकी में 30 साल बाद खिला कमल, आजमगढ़-रामपुर के बाद एक और मुस्लिम बहुल सीट पर BJP जीती​
Ghaziabad Election Result 2024: गाजियाबाद में बीजेपी की जीत, संजीव शर्मा ने सपा प्रत्याशी को हराया