CM Yogi Speech in UP Assembly Winter Session 2024:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर जोरदार हमला बोला. सीएम योगी ने कहा, कल हमने देखा कि एक कांग्रेस नेत्री फलस्तीन बैग लेकर घूम रही हैं. एक तरफ हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल गए हैं. निर्माण कार्य के लिए जहां उन्हें रहने खाने की फ़्री सुविधा और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रियंका गांधी सोमवार को संसद में फलस्तीन के प्रति एकजुटता दिखाते हुए एक बैग लेकर पहुंची थीं. उसमें फलस्तीन का झंडा, शांति का प्रतीक कबूतर आदि बने हुए थे. इसको लेकर पूछे गए सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि फलस्तीन में शांति के लिए वो और उनकी पार्टी हमेशा से पक्षधर रही हैं. वहां हो रही सैन्य बर्बरता बंद होनी चाहिए. इसको लेकर बीजेपी ने उन पर ही सवाल दागा था कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा पर वो चुप क्यों हैं. बीजेपी ने इसे कांग्रेस का मुस्लिम तुष्टीकरण बताया था. इसके बाद प्रियंका गांधी और पार्टी के कुछ सांसद बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संसद के बाहर नारेबाजी करते दिखे थे. प्रियंका गांधी मंगलवार को बांग्लादेश हिंसा से जुड़ा बैग लेकर पहुंची और हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों का प्रतीकात्मक तौर पर विरोध जताया.


कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने सीएम योगी के सियासी हमले पर कहा कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केंद्र की नीति का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि फलस्तीन देश और वहां शांति की नीति पर केंद्र सरकार भी चल रही है.सीएम योगी और भाजपा मुद्दे डायवर्ट करने में माहिर है. मुख्यमंत्री को ऐसी बयानबाजी के बजाय केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि बांग्लादेश हिंसा पर सरकार क्या कर रही है. विपक्ष तो अपनी आवाज उठाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन राजनयिक कदम उठाने की जिम्मेदारी तो केंद्र सरकार की है. 


यह भी देखें: Priyanka Gandhi vs CM Yogi: 'वो फलस्तीन का बैग लिये घूम रहीं, हम इजराइल में दे रहे डेढ़ लाख की नौकरी' सीएम योगी ने दिया करारा जवाब