नई दिल्ली: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्टर मुकेश खन्ना को तीखा जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उनकी परवरिश पर सवाल उठाने के लिए 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना को जमकर खरीखोटी सुनाई. 'दबंग' एक्ट्रेस ने पोस्ट में रामायण का जिक्र करते हुए एक्टर मुकेश खन्ना को चेतावनी दी है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में कहा कि इस तरह के बयान सोच-समझकर दें.
क्या है मामला
साल 2019 में सोनाक्षी सिन्हा अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में रामायण से जुड़े सवालों के जवाब न देने की वजह से ट्रोल हुई थी. एक बार फिर से वह मामला चर्चा में है. एक्ट्रेस ने इस बार इस मामले में जवाब देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया, पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- डियर मुकेश खन्ना सर, मैंने आपका एक बयान पढ़ा था. एक शो में रामायण के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब न देने पर आपने इसे मरे पिता की गलती बताई थी, और मेरी परवरिश पर सवाल उठाए थे.
सोनाक्षी ने दिया जवाब
पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा- " मैं सबसे पहले आपको ये याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर मेरे साथ दो और महिलाएं भी थी, उन महिलाओं को भी जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने बस मेरा ही नाम लिया, जिसका कारण साफ है. मैं उस दिन भूल गई थी. मैं भूल गई थी कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी. लेकिन आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए क्षमा और भूल जाने के पाठ को भूल गए. एक्ट्रेस ने आगे लिखा- भगवान राम अगर थरा को माफ कर सकते हैं वह कैकेयी को माफ कर सकते हैं तो आप भी इस छोटी सी बात को भूल सकते है. मुझे आपसे माफी नहीं चाहिए लेकिन मैं चाहती हूं कि आप इन बातों को भूल जाएं. एक ही घटना के बारे में बार-बार बात करना बंद कर दें.
चेतावनी
एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- अगली बार जब आप मेरे पिता की परवरिश पर कुछ भी कहने के बारे में सोचें तो ध्यान रखें कि उन मूल्यों की वजह से ही मैंने अपनी बात को बेहद सॉफ्ट तरीके से सम्मान पूर्वक रखा है. इसके बाद भी अगर मेरे मूल्यों को लेकर कुछ बेबुनियाद बयान देने का फैसला किया तो मुझे कदम उठाना पड़ेगा.
मुकेश खन्ना ने क्या कहा था
हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर नाराजगी जाहिर करते हुए बोला था कि सोनाक्षी को इतना भी नहीं पता था कि बूटी किसके लिए लाई थी. मैं कंहूगा कि यह उनकी नहीं बल्कि उनके पिता की गलती है, उन्होंने अपने बच्चों को यह क्यों नहीं सिखाया? मैं अगर आज शक्तिमान होता तो बच्चों को सनातन धर्म और भारतीय कल्चर के बारे में बताता.
ये भी पढ़ें- 'शक्तिमान' को क्यों आया कपिल शर्मा पर गुस्सा, जमकर बरसते हुए कह दी ऐसी बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.