Lucknow: लोकसभा चुनाव 2024( Loksabha Election 2024) से ठीक पहले योगी कैबिनेट विस्तार से सियासी हलचल तेज हो गई है. योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए कई नेताओं के नाम सामने आ रहे थे. योगी मंत्र‍िमंडल में जगह म‍िलने की सभी अटकलों के बीच सुभासपा अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा खुलासा किया है. राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हमें राजभवन या सीएमओ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. हमें सिर्फ खबर मिली है कि शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. उन्होंने आगे कहा कि यह सीएम को तय करना है कि कौन सा विभाग किसे देना है." सूत्रों के हवाले से खबर है कि योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने के तीन नेताओं को फोन कर दिया गया है. तीनों नेताओं को लखनऊ बुलाया गया है. शाम 5 बजे राजभवन में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर, पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को जगह मिलेगी तो हाल ही में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा बने रालोद के एक या दो मंत्री बनाए जा सकते हैं. भाजपा से साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. यहां आगे जानें कौन हैं सुनील शर्मा?


ये खबर भी पढ़ें- Baghpat Loksabha Election 2024: कौन हैं रालोद के 'कुंवारे राजकुमार', चौधरी चरण सिंह के चेले को बागपत से बनाया उम्मीदवार


सुनील शर्मा 2022 में तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. सुनील शर्मा पहली बार 15वीं विधानसभा में गाजियाबाद की सीट से चुनकर विधानसभा आए थे. उसके बाद 17वीं और 18वीं विधानसभा में वह साहिबाबाद की सीट से चुनकर विधायक आए हैं. बीजेपी के विधायक सुनील शर्मा की गिनती यूपी के बड़े ब्राह्मण नेता में होती है. सुनील शर्मा को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह औऱ सीएम योगी का बेहद करीबी माना जाता है. विधायक सुनील शर्मा 2017 के विधानसभा चुनाव में शर्मा सबसे अधिक वोटो से जीते थे इस दौरान उनका मार्जिन तकरीबन डेढ़ लाख वोटो का था, वहीं 2022 की विधानसभा चुनाव में भी शर्मा ने सबसे अधिक वोटो से चुनाव जीता था इस दौरान वह करीब 2 लाख 14 हजार से अधिक मार्जिन से जीते थे.


ये खबर भी पढ़ें- OM Prakash Rajbhar: 'अलग पूर्वांचल राज्य बनाकर मुख्यमंत्री बनूंगा', यूपी में मंत्री की शपथ लेने के पहले राजभर के बिगड़े बोल


विधायक सुनील शर्मा की प्रोफाइल 
निर्वाचन क्षेत्र- 55, साहिबाबाद
जिला- गाजियाबाद,
दल- भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व० जय भगवान शर्मा
जन्‍म तिथि- 11 मार्च, 1962
जन्‍म स्थान- गाजियाबाद
धर्म- हिन्दू
जाति- ब्राह्मण
शिक्षा- स्नातकोत्तर, एल०एल०बी०.
पत्‍नी का नाम- श्रीमती अलकेश शर्मा
सन्तान- दो पुत्र
व्‍यवसाय- वकालत


राजनीतिक सफर 
2007-2012- पंद्रहवीं विधान सभा में सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2010-2012- सदस्य, महिला एवं बाल विकास सम्बन्धी समिति
मार्च 2017- सत्रहवीं विधान सभा में सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
2017-2020- सदस्य, सरकारी आश्वासन संबंधी समिति
2020-2022- सभापति, पंचायती राज समिति
मार्च, 2022- अट्ठारहवीं विधान सभा में सदस्य तीसरी बार निर्वाचित