महाराष्ट्र में पीएम मोदी से दोगुनी रैलियां करेंगे सीएम योगी, झारखंड में भी बाबा बुलडोजर का झमाझम चुनाव प्रचार
CM Yogi Election Rally in Maharashtra Jharkhand: महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले सीएम योगी आदित्यनाथ कहीं ज्यादा चुनावी रैलियां करने वाले हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव में हिन्दुत्व के प्रखर चेहरे सीएम योगी की भारी मांग है.
CM Yogi Election Rally: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में छाने वाले हैं. वो महाराष्ट्र में 22 रैलियां करेंगे, जबकि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 चुनावी रैलियों का प्रस्ताव दिया गया है. झारखंड में भी सीएम योगी कई बड़ी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. मतदाताओं को जातियों में बांटकर सत्ता पाने की कोशिश में लगे विपक्षी दलों की रणनीति को भोथरा साबित करने में सीएम योगी को भाजपा का बड़ा हथियार माना जा रहा है. महाराष्ट्र और झारखंड में हिन्दुत्व के मुद्दे को धार देकर बीजेपी जीत हासिल करने की जुगत में है. सीएम योगी का बंटेंगे तो कटेंगे का नारा हरियाणा के बाद महाराष्ट्र चुनाव में भी कारगर साबित हो सकता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ की यूपी विधानसभा उपचुनाव के अलावा झारखंड और महाराष्ट्र में भी स्थानीय भाजपा नेताओं की ओर से काफी मांग हो रही है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी सीएम योगी भाजपा के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए थे. सीएम योगी मंगलवार से ही चुनावी रैलियां शुरू करेंगे. झारखंड में सीएम योगी की पहली रैली कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के साथ होगी. कोडरमा में वो तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सीएम योगी यहां चार प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन मांगेंगे.
सीएम योगी का चुनावी कार्यक्रम
मुख्यमंत्री की पहली जनसभा मंगलवार को कोडरमा में होगी. कोडरमा से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव हैं. सीएम योगी की रैली चंद्रावती स्कूल ग्राउंड में रखी गई है. सीएम योगी की दूसरी रैली बरकागांव विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी. भाजपा के रोशन लाल चौधरी यहां से प्रत्याशी हैं.
तीसरी चुनावी रैली में 4 प्रत्याशियों के लिए वोट
सीएम योगी की तीसरी चुनावी रैली आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में प्रस्तावित है. योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पूर्वी से बीजेपी प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, पोटका से मीरा मुंडा, जमेशदपुर पश्चिम से सरयू राय और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगेंगे.
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि हिन्दुत्व के मुखर चेहरे के तौर पर उभरे सीएम योगी का कानून व्यवस्था का मॉडल अन्य राज्यों के लिए नजीर बनकर उभरा है. बाबा बुलडोजर की नीति को अन्य बीजेपीशासित राज्यों में भी अपनाया जा रहा है. यही नहीं, कुछ विपक्षी दलों के शासन वाले राज्य भी योगी की लॉ एंड ऑर्डर नीति की नकल कर रहे हैं.
UP Byelection 2024: यूपी उपचुनाव की तारीख क्यों बदली, BJP की मांग पर क्या दबाव में चुनाव आयोग