यूपी सरकार ने फिर किया अटल स्वास्थ्य मेले का आगाज, सुशासन दिवस के पहले 662 करोड़ का तोहफा
Lucknow Hindi News: लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित `अटल युवा महाकुंभ` और `अटल स्वास्थ्य मेला` में रक्षा और सीएम ने अटल जी के जीवन और विचारों को प्रेरणादायक बताया. आइए जानते हैं इस दौरान इन्होंने क्या-क्या कहा?
Lucknow latest News: लखनऊ में रविवार को 'अटल युवा महाकुंभ' और 'अटल स्वास्थ्य मेला' का आयोजन किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी पांच बार लखनऊ से सांसद रहे. उन्होंने देश की राजनीति को अस्थिरता से स्थिरता की ओर अग्रसर किया और पं. दीनदयाल उपाध्याय की अन्त्योदय परिकल्पना को साकार किया. उनके कार्यों की प्रेरणा से आज यह 'अटल स्वास्थ्य मेला' गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में 1998-99 में स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत हुई थी, जो बीच में बाधित हो गई थी. अब इस परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए पिछले पांच वर्षों से 'अटल स्वास्थ्य मेला' का आयोजन किया जा रहा है. यह भी बताया कि 2020 से 2023 के बीच इस मेले से 50 हजार से अधिक लोगों ने लाभ प्राप्त किया है.
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी के जीवन, व्यक्तित्व और विचारधारा को देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया. अटल जी के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया. राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व क्षमता और प्रदेश के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की.
लखनऊ मिली कई परियोजनाओं की सौगात
कार्यक्रम में 662 करोड़ रुपये की लागत से 181 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. मेले में आयुष्मान कार्ड, मातृ वंदना योजना और टीबी मुक्त भारत अभियान के प्रति जागरूकता भी फैलाई गई. सीएम योगी ने अटल जी की अन्त्योदय भावना को साकार करने के लिए इस मेले की सराहना की.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सांसद संजय सेठ, विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, संतोष सिंह, मुकेश शर्मा, इंजी. अवनीश सिंह, रामचंद्र प्रधान, विधायक योगेश शुक्ल, अमरेश कुमार, ओपी श्रीवास्तव, जय देवी आदि मौजूद रहे.
और पढे़ं: जब अटल जी दहेज में मांग लिया था पूरा पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने युवा कुंभ में सुनाया रोचक किस्सा