UP BJP Prabhari Mantri List : उत्तर प्रदेश भाजपा में गुरुवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को छोड़कर बाकी जिलों के मंत्रियों का प्रभार बदल दिया गया. इसमें वो जिले भी शामिल हैं, जहां जल्द ही विधानसभा उपचुनाव होने हैं. इसमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या का प्रभारी बनाया गया है, जहां की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को कानपुर, फिरोजाबाद की जिम्मेदारी दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानपुर की सीमामऊ विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव होना है. जौनपुर से ताल्लुक रखने वाले खेल और युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव को मऊ और अंबेडकरनगर का प्रभार सौंपा गया है, अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप को गाजियाबाद का प्रभारी बनाया गया है, जहां की सदर सीट पर चुनाव प्रस्तावित है. 


विधानसभा उपचुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है. इनमें से पांच सीटें ही अभी भाजपा या उसके सहयोगी दलों के पास है. पार्टी की कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर मनोबल बढ़ाया जा सके. लोकसभा चुनाव में हार के बाद यह जीत भाजपा के लिए टॉनिक का काम करेगी.


मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को नए सिरे से जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है. हालांकि मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों के पास 25-25 जिलों का प्रभार पहले की तरह रहेगा. हर चार माह पर रोटेशन भी किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रभारी मंत्रियों को जनता के बीच जाने, संवाद कायम करने और जन समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है. प्रभारी मंत्रियों को इसमें सीएम योगी के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री का सहयोग मिलेगा. मंत्रियों को रात में जिले में ठहरने को भी कहा गया है. जनता तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की जिम्मेदारी भी दी गई है.


जिलों के प्रवास की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी. इस दौरान मंत्री इलाके के विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर होगा स्वच्छता महाभियान शुभारंभ होगा. यह स्वच्छता पखवाड़ा के तौर पर चलाया जाएगा. इसमें जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे. जिलों के प्रभारी मंत्रियों के साथ नोडल अधिकारियों में भी फेरबदल किया गया है. इनकी भी सूची जारी की गई है. 


और पढ़ें


 


यूपी बीजेपी में बड़ा फेरबदल, केशव मौर्य-ब्रजेश पाठक समेत 75 जिलों के प्रभारी बदले


UP Politics: मायावती ने अखिलेश के भरोसे पर खड़े किए सवाल, गठबंधन टूटने पर सपा प्रमुख के बयान पर पलटवार


उत्तर प्रदेश के नवीनतम समाचार के लिए जी न्यूज़ से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और पाएं UP Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज सबसे पहले आपके पास, हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


 


up bjp prabhari mantri list