UP Politics: यूपी के नगर विकास मंत्री एके शर्मा के ऑफ‍िस के एक्‍स अकाउंट और सपा मीडिया सेल के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग से यूपी की सियासत में हलचल मच गई है. आरोप-प्रत्‍यारोप से शुरू हुई जंग एक-दूसरे पर गाली-गलौज तक पहुंच गई. इस बीच नगर विकास मंत्री एके शर्मा के भाई ने मऊ में सपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मंत्री के भाई ने योगी सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. वहीं, सपा मीडिया सेल ने इस पर भी हमला बोला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी नहीं रुकी जंग 
सपा मीडिया सेल की ओर से लिखा गया, मंत्री महोदय ने अपने भाई के जरिए से एफआईआर करवाकर खुद ये साबित कर दिया कि जो खबरें उनके भ्रष्टाचार के संदर्भ में मार्केट में हैं वो सत्य हैं?. भाजपा के अंदरूनी हलकों में भी मंत्री महोदय के परिवारवाद/भ्रष्टाचार संबंधी चर्चाओं का बाजार गर्म है?. "अंदर की बातें बाहर" जो आ रही हैं वो मंत्री महोदय के द्वारा सत्यापित कर दी गई हैं?. मंत्री महोदय ज्यादा विचलित हैं, अभी उनका विचलन और बढ़ेगा जब भ्रष्टाचार की पोल पट्टी और खुलेगी जमकर खुलेगी और जोरदार खुलेगी. 


क्‍या है पूरा मामला? 
नगर विकास मंत्री एके शर्मा के ऑफिस की ओर से बताया गया कि मऊ में सपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. सपा मीडिया सेल और पार्टी के नेताओं पर मानहानि करने का आरोप लगाया गया है. दरअसल, चार अक्टूबर को सपा की मीडिया सेल ने एक अखबार की कटिंग शेयर की. इसमें कानपुर की चंद्रयान-3 सड़क की बदहाल स्थिति दिखाई पड़ रही है. सपा मीडिया सेल ने कैप्शन में लिखा, कौन सी भ्रष्ट शराब का नशा करके सो रहा मंत्री? उठकर देख अपना निकम्मा और नकारापन. 


जवाब में एके शर्मा की टीम ने क्‍या लिखा?
बस, इसके बाद जंग शुरू हो गई. जवाब में एके शर्मा के ऑफ‍िस टीम ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा, टोटी चोर जहां-जहां जाते हैं. वहां से टोटी निकालने की वजह से जलभराव हो ही जाता है. इस सड़क पर भी हो न हो ऐसा कुछ कारण हो. देख लो उधर की कोई टोटी खुलकर तुम्हारे घर आई है क्या? हम इसकी जांच अवश्य कराएंगे. टोटी चोर की तरफ उनका इशारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर था. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप की जंग कुछ ही देर में गाली-गलौज तक जा पहुंची. बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये जंग काफी समय पहले से चली आ रही है. सपा अध्‍यक्ष ने वाराणसी में कचरे के ढेर की फोटो साझा कर नगर विकास मंत्री को निशाने पर लिया था. इसके बाद नगर विकास मंत्री ने भी पलटवार किया था. 



यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर छाई योगी के मंत्री और सपा IT सेल की बहस, भाषा की मर्यादा भी भूल गए