Rajya sabha election in UP​:  यूपी विधानसभा परिषद (UP Legislative Council) की 13 सीटों के लिए चुनाव का एलान हो गया है. 13 सीटों के लिए 21 मार्च को वोटिंग होगी और उसी दिन परिणाम भी आएंगे. परिषद की खाली हो रही 13 सीटों में 10 BJP और एक सहयोगी अपना दल की है. यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा को 10 और सपा को तीन सीट मिल सकती हैं. भाजपा के पास 288 और सपा के पास 108 वोट हैं. एक सीट के लिए चुनाव में 29 वोट की जरुरत होगी, ऐसे में भाजपा 10 सीटें जीत सकती है जबकि सपा को तीन सीट आसानी से मिलेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSP मुक्त हो जाएगा उच्च सदन
विधान परिषद में बसपा के एक मात्र सदस्य डॉ. भीमराव आंबेडकर हैं.  उनका कार्यकाल 5 मई को खत्म हो रहा है. विधान सभा में बसपा के एक मात्र विधायक उमाशंकर सिंह हैं. ऐसे में बसपा के पास नामांकन दाखिल करने के लिए भी पर्याप्त सदस्य नहीं हैं. बीएसपी उसी स्थिति में प्रत्याशी मैदान में उतार सकेगी जब उसका BJP या SP के साथ कोई गठबंधन हो. कांग्रेस पहले ही विधान परिषद में शून्य हो चुकी है.


 सारे विधायकों को बुलाया लखनऊ 
 राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सारे विधायकों को लखनऊ बुलाया है. आज शाम तक सारे विधायक लखनऊ पहुंचेंगे. सोमवार को एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक होगी. बैठक में सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहेंगे. सहयोगी दलों के अध्यक्ष भी बैठक में शामिल होंगे. भाजपा सहयोगी दलों के साथ अपने प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति बनाएगी.


समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका 


UP में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा के विधायक इरफान सोलंकी वोट नहीं कर पाएंगे. Court ने उन्हें आगामी राज्यसभा चुनाव में वोट करने से रोक दिया है. 


4 मार्च को जारी होगी अधिसूचना


 यूपी में विधान परिषद की खाली होने वाली 13 सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.  इसके लिए 4 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 11 मार्च को नामांकन का अंतिम दिन होगा. 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नाम वापसी 14 मार्च तक हो सकेगी.


21 मार्च को वोटिंग
13 सीटों के लिए वोटिंग 21 मार्च को होगी और वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी. स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी एमएलसी सीट छोड़ दी है, उस पर भी अधिसूचना 20 फरवरी से जारी है, उस सीट पर कभी भी चुनाव हो सकता है.


ये हैं13 MLC सदस्य जिनकी सीट हो रही है रिक्त
विजय बहादुर पाठक (भाजपा)
यशवंत सिंह (भाजपा) 
विद्यासागर सोनकर (भाजपा)
नरेश चंद्र उत्तम (सपा) 
डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल (भाजपा) 
भीमराव अंबेडकर (बसपा) 
आशीष पटेल (अपना दल एस) 
अशोक धवन (भाजपा)
बुक्कल नवाब (भाजपा)
अशोक कटारिया (भाजपा) 
महेंद्र कुमार सिंह (भाजपा) 
निर्मला पासवान (भाजपा)
मोहसिन रजा (भाजपा)


पीएम मोदी आज करेंगे AIIMS का वर्चुअली उद्घाटन, रायबरेली-अमेठी समेत कई जिलों को बड़ी सौगात!


Shakti Rasoi: यूपी में जरुरतमंदों को मिलेगा कम कीमत में भरपेट खाना, जानें 15 शहरों के लिए योगी सरकार का मेगा प्लान