SP By Election Candidate List: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव वाली उत्तर प्रदेश की 10 में 6 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है उनमें से लगभग उसके ही सदस्यों के इस्तीफे से सीटें खाली हुई है. समाजवादी पार्टी ने रमेश बिंद की पुत्री ज्योति बिंद को मझवां उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा से किसे मिला टिकट?
सपा ने करहल सीट से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा से ज्योतिबिंद (Manjhwa to Jyotibind) को उम्मीदवार बनाया है. 


पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी हैं ज्योति 
मझवां से पूर्व विधायक और भदोही से पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी डॉ. ज्योति बिंद को सपा ने उपचुनाव में मझवां से प्रत्याशी घोषित किया.  रमेश बिंद लगातार मझवां विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे. फिर इसके बाद वह लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के टिकट पर भदोही से सांसद चुने गए.


सपा के टिकट से लड़े चुनाव
रमेश बिंद इस बार 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी से अलग हो गए थे और समाजवादी पार्टी के टिकट पर मिर्जापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. उनको यहां पर हार का सामना करना पड़ा. मझवां विधायक डॉ. विनोद बिंद भदोही से सांसद चुने गए, जिसके चलते मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय किया गया. 


उत्तर प्रदेश विधानसभा की 10 में से 9 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. 9 सीटों पर मतदान किया जाएगा, जबकि मिल्कीपुर सीट पर एक चुनाव याचिका लंबित होने के कारण चुनाव नहीं होंगे. चुनाव  परिणाम 23 नवम्बर को घोषित किये जायेंगे.

और पढ़ें- SP Candidate List: सपा ने छह प्रत्याशियों का किया एकतरफा ऐलान, यूपी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को दिया झटका