कौन हैं मझवां से सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद, सपा ने पूर्व सांसद की बेटी को उपचुनाव में उतारा, दिलचस्प होगी जंग
SP candidate Jyoti bind: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की 6 सीटों के लिए नाम का ऐलान कर दिया है. सपा के हाइकमान ने मिर्जापुर के मझवां से अपने प्रत्याशी के मैदान में उतार दिया है.
SP By Election Candidate List: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव वाली उत्तर प्रदेश की 10 में 6 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है उनमें से लगभग उसके ही सदस्यों के इस्तीफे से सीटें खाली हुई है. समाजवादी पार्टी ने रमेश बिंद की पुत्री ज्योति बिंद को मझवां उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है.
सपा से किसे मिला टिकट?
सपा ने करहल सीट से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा से ज्योतिबिंद (Manjhwa to Jyotibind) को उम्मीदवार बनाया है.
पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी हैं ज्योति
मझवां से पूर्व विधायक और भदोही से पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी डॉ. ज्योति बिंद को सपा ने उपचुनाव में मझवां से प्रत्याशी घोषित किया. रमेश बिंद लगातार मझवां विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे. फिर इसके बाद वह लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के टिकट पर भदोही से सांसद चुने गए.
सपा के टिकट से लड़े चुनाव
रमेश बिंद इस बार 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी से अलग हो गए थे और समाजवादी पार्टी के टिकट पर मिर्जापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. उनको यहां पर हार का सामना करना पड़ा. मझवां विधायक डॉ. विनोद बिंद भदोही से सांसद चुने गए, जिसके चलते मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय किया गया.