UP Governor Race: यूपी में किसी भी राज्यपाल को नहीं मिला दूसरा कार्यकाल, क्या आनंदीबेन पटेल तोड़ेंगी मिथक?
Anandi Ben Patel : गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन को साल 2019 में यूपी का राज्यपाल बनाया गया था. राज्यपाल की नियुक्ति आम तौर पर 5 साल के लिए होती है. ऐसे में उनका कार्यकाल 29 जुलाई को समाप्त हो जाएगा.
Anandi Ben Patel : उत्तर प्रदेश को क्या जल्द ही नया राज्यपाल मिलेगा या फिर मौजूदा गवर्नर आनंदीबेन पटेल को एक और कार्यकाल मिलेगा. हालांकि यूपी के राजनीतिक इतिहास में अभी तक किसी भी गवर्नर को दूसरा टर्म नहीं मिला है, ऐसे में देखना होगा कि क्या आनंदीबेन पटेल मिथक तोड़ेंगी. केंद्र सरकार को जल्द ही कई राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति करनी हैं. पूर्व सेना प्रमुख और गाजियाबाद के सांसद रहे वीके सिंह, बिहार के पूर्व सांसद अश्विनी चौबे और
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यकाल ऐसे समय में खत्म हो रहा है जब यूपी बीजेपी के अंदरखाने में हलचल मची हुई है. सवाल है कि क्या आनंदीबेन पटेल का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. अगर उनका कार्यकाल नहीं बढ़ता तो यूपी को नया राज्यपाल मिल सकता है. बता दें कि गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन को साल 2019 में यूपी का राज्यपाल बनाया गया था. राज्यपाल की नियुक्ति आम तौर पर 5 साल के लिए होती है. ऐसे में उनका कार्यकाल 29 जुलाई को समाप्त हो जाएगा. हालांकि, किसी नियुक्ति होने तक मौजूदा राज्यपाल के पास ही जिम्मेदारी बनी रहती है.
विवादों से हमेशा दूर रहीं आनंदीबेन पटेल
बता दें कि आनंदीबेन पटेल की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे विश्वासनीय लोगों में होती है. ऐसे में माना जा रहा है कि उनका कार्यकाल एक बार और बढ़ाया जा सकता है. 83 साल की आनंदीबेन पटेल का पहला कार्यकाल विवादों से दूर रहा है. वहीं, वर्तमान समय में यूपी की सियासत में हलचली मची है.
अब तक दोबारा किसी को कार्यकाल नहीं मिला
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के राजभवन के इतिहास में अब तक किसी को भी दोबारा कार्यकाल नहीं मिला है. यूनाइटेड प्रॉविंस से बने उत्तर प्रदेश में अभी तक 24 राज्यपाल बन चुके हैं. आनंदीबेन 25वीं राज्यपाल हैं. इसमें कन्हैयालाल माणिक लाल मुंशी, विश्वनाथ दास, बीजी रेड्डी, चंद्रेश्वर प्रसाद नारायण सिंह, मोहम्मद उस्मान आरिफ, टीवी राजेश्वर और राम नाईक ने अपना पांच साल का पूरा कार्यकाल पूरा किया है.
अब तक के राज्यपालों की लिस्ट और उनके कार्यकाल
राज्यपाल कार्यकाल (कब से कब तक)
एचपी मोदी 2-5-1949 से 25-1-1952
कन्हैया लाल मानकलाल मुंशी 2-6-1952 से 9-6-1957
वाराहगिरी वेंकट गिरी 10-6-1957 से 30-6-1960
डॉक्टर बी. रामकृष्ण राव 1-7-1960 से 15-4-1962
बिश्वनाथ दास 16-4-1962 से 30-5-1967
बेजवाडा गोपाल रेड्डी 1-5-1967 से 30-6-1972
जस्टिस श्रीकांत वर्मा 1-7-1972 से 13-11-1972
अकबर अली खान 14-11-1972 से 24-10-1974
डॉक्टर मारि चेन्ना रेड्डी 25-10-1974 से 1-10-1977
गणपतराव देवजी तापसे 2-10-1977 से 27-2-1980
चंद्रेश्वर प्रसाद नारायण सिंह 28-2-1980 से 31-3-1985
मोहम्मद उस्मान आरिफ 31-3-195 से 11-02-1990
बी. सत्य नारायण रेड्डी 12-2-1990 से 25-5-1993
मोतीलाल वोरा 26-5-1993 से 3-5-1996
मोहम्मद शैफी कुरैशी 3-5-1996 से 19-7-1996 (प्रभार)
रोमेश भंडारी 19-7-1996 से 17-3-1998
मोहम्मद शैफी कुरैशी 17-3-1998 से 19-4-1998 (प्रभार)
सूरज भान 20-4-1998 से 23-11-2000
विष्णु कांत शास्त्री 24-11-2000 से 2-7-2004
सुदर्शन अग्रवाल 3-7-2004 से 7-7-2004
टीवी राजेश्वर 8-7-2004 से 28-7-2009
बीएल जोशी 29-7-2009 से 23-6-2014
अजीज कुरैशी 23-6-2014 से 22-7-2014
राम नाइक 22-7-2014 से 28-7-2019
यह भी पढ़ें : UP Politics: यूपी में 2800 बीजेपी नेता कार्यकर्ताओं को मिलेगा बड़ा इनाम, लोकसभा चुनाव में हार के बाद संगठन को तोहफा