CM Yogi Adityanath in Maharashtra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महाराष्ट्र में पहली चुनावी रैली से सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है. मुस्लिम बहुल वाशिम इलाके में सीएम योगी ने शिवाजी बनाम औरंगजेब का वैचारिक मुद्दा उठाकर हिन्दुत्व की जो तेज धार वाला भाषण दिया कि एआईएमआईएम और विपक्षी दलों को मिर्चा लग गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, महाराष्ट्र चुनाव में दो महा गठबंधन लड़ रहे हैं. महा आघाड़ी के रूप मैं महा अनाड़ी गठबंधन है.मैं अनाड़ी इसीलिए कहता हूं जिसे राष्ट्र की चिंता नहीं हो. मैं जब सीएम बना मुगल म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम रखा. सीएम ने कहा, कांग्रेस आजादी के बाद से क्या कभी कांग्रेस ने भारतीय ओर भारतीयता के बारे में सोचा.ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा भीमराव अंबेडकर को चुनाव में परास्त कराया.एक समय था जब आतंकवादी देश मैं घुसकर विस्फोट करते थे और आज मोदी जी के नेतृत्व मैं कोई सीमा पर अतिक्रमण करेगा तो राम नाम सत्य है.चीन की सीमा पीछे हट रही है हमारी फौज गश्त कर रही है.


योगी ने कहा, आतंकवाद का दंश कांग्रेस ने दिया लेकिन आज कश्मीर से धारा 370 हटाई गई और दफन कर दी गई. सीएम ने कहा, एक मौलवी मुझे जम्मू कश्मीर के चुनाव में मिल उसने मुझे राम राम कहा, जो लोग साथ खड़े थे वो भौचक हो गए मैने कहां भौचक मत होए ये धारा 370 हटने का इफेक्ट है. योगी बोले, सत्ता आएंगी जाती रहेंगी लेकिन भारत रहना चाहिए सशक्त रहना चाहिए. ये लोग कहते थे राम हुए नहीं कृष्ण हुए नहीं आज भले ये चुनाव मैं कह रहे हो लेकिन इन पर विश्वास मत करिएगा. राम हमारी रग रग में कण कण में हैं.