Yogi Cabinet: उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन चुनाव के बाद योगी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है. कुछ मंत्रियों के विभागों में कटौती की जा सकती है. जितिन प्रसाद और अनूप प्रधान वाल्मीकि के सांसद बनने के बाद से उनके मंत्री पद रिक्त चल रहे हैं, इनकी जगह कुछ नए चेहरों को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी सरकार का हिस्सा हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PWD विभाग पर नजरें
सूत्रों के मुताबिक पीडब्ल्यूडी विभाग पर भी कई लोगों की नजर बनी हुई है. जितिन प्रसाद के सांसद बनने के बाद पीडब्ल्यूडी के मंत्री का पद सबसे अधिक हॉट केक बना हुआ है. इसको पाने के लिए कई नेता जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक मंत्री की इस विभाग पर नजर है. वहीं एक पूर्व मंत्री की सरकार में वापसी हो सकती है, पिछले कुछ दिनों पहले ही उन्होंने दिल्ली को साधने की पूरी कोशिश की है.


हो सकती है कई मंत्रियों की छुट्टी
योगी कैबिनेट से कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जबकि कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ कई मंत्रियों के काम से संतुष्ट नहीं हैं  जबकि कई मंत्री पद के मुताबिक रिजल्ट नहीं दे रहे हैं, ऐसे मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है या इनके विभाग बदले जा सकते हैं. चर्चा यह भी है कि एक पूर्व मंत्री सरकार में वापसी कर सकते हैं.


संगठन चुनाव के बाद बदलाव
बीजेपी के सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 15 नवंबर से बूथों का नए सिरे से गठन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसके बाद दिसंबर में मंडल और जिला स्तरीय चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसके बाद जनवरी में प्रदेश स्तर पर बदलाव हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में दो मंत्री भी शामिल हैं. इसके बाद चर्चा है कि योगी कैबिनेट में बदलाव देखने को मिल सकता है.


और पढ़ें- UP By Election 2024: जालीदार टोपी और इस्लामिक गमछा... कुंदरकी में BJP प्रत्याशी के 'भाईजान' वाले अंदाज पर सियासत तेज


और पढ़ें- UP Politics: यूपी में पोस्टर वार से सियासत गर्म, 'मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे...', सीएम के नारे पर सपा का नई होर्डिंग से पलटवार


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!