45 जिलों में दे दी मांस बिक्री की अनुमति, यूपी के दो मनमाने अफसरों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
UP News : मुख्य पर्यावरण अधिकारी घनश्याम ने 22 सितंबर को सभी जिलाधिकारियों को एक आदेश जारी कर 45 जिलों में 8 बूचड़खानों को मांस बेचने का आदेश दे दिया गया. इसमें यूपी के धार्मिक स्थल अयोध्या भी शामिल था.
UP News : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा धार्मिक नगरी अयोध्या, मथुरा, काशी आदि में मांस बिक्री पर रोक लगा दी गई थी. बावजूद इसके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी घनश्याम की ओर से एक आदेश जारी कर यूपी के 45 जिलों में करीब 8 बूचड़खानों को मांस बेचने की अनुमति दे दी. अब इस पूरे मामले में शासन सख्त हो गया है. शासन की ओर से मुख्य पर्यावरण अधिकारी घनश्याम के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, मुख्य पर्यावरण अधिकारी घनश्याम की ओर से 22 सितंबर को सभी जिलाधिकारियों को एक आदेश जारी किया गया. इसमें 45 जिलों में 8 बूचड़खानों को मांस बेचने का आदेश दे दिया गया. इसमें यूपी के धार्मिक स्थल अयोध्या भी शामिल था. इसमें राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से वैध सहमति और एफएसएसएआई (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) से अनुमति वाले आठ बूचड़खानों को स्थानीय मांग के अनुसार बेचने की अनुमति दे दी गई.
अयोध्या समेत इन जिलों में बिक्री के आदेश
आदेश में धार्मिक स्थल अयोध्या में नगर निगम स्लॉटर हाउस मोहनपुर ठिरिया बरेली को भी मांस बिक्री की अनुमति दे दी गई. इस कंपनी को अयोध्या के अलावा मुजफ्फरनगर, बरेली, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, संतकबीरनगर, सीतापुर, लखीमपुर और श्रावस्ती जिले भी आवंटित कर दिए गए.
इन जिलों में आवंटन
इसी तरह संभल की इंडिया फूड्स बेगमपुर को पांच जिले, बरेली की रहबर फूड्स इंडिया प्राइवेट को तीन जिले, उन्नाव की रुस्तम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को तीन जिले आवंटित कर दिए गए.
इससे पहले 4 जिलों में अनुमति
बता दें कि इससे पहले 14 अगस्त 23 को मुख्य पर्यावरण अधिकारी सर्किल-7 विवेक राय ने चार बूचड़खानों को मांस बिक्री की अनुमति दे दी. इसमें हापुड़ की रेबन फूड्स प्राइवेट, संभल की अलफलाह फ्रोजन फूड, अलरहमान फ्रोजन फूड और गाजियाबाद की अल-नासिर एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल है. शासन ने विकेक राय के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं.
शासन ने जांच के आदेश दिए
इसकी भनक जैसे ही शासन को लगी. अपर मुख्य सचिव (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) अनीता सिंह ने पांच अक्टूबर को मुख्य पर्यावरण अधिकारी घनश्याम के खिलाफ जांच का आदेश दे दिया. साथ ही उन्होंने घनश्याम की ओर से जारी मांस बिक्री संबंधी आदेश को भी रद्द कर दिया.
Watch: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में PFI पर NIA के छापे, देखें क्या ताजा अपडेट