कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: उत्तर प्रदेश से दिल्ली और उत्तराखंड जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दो महीने के बाद प्रदेश सरकार (State government) ने लोगों के लिए यूपी रोडवेज (UP Roadways) की परिवहन सेवा शुरू कर दी है. अभी ये सेवा सिर्फ इन्हीं दो राज्यों के लिए शुरू की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक


परिवहन सेवा अभी इन्हीं दो राज्यों के लिए उपलब्ध


आज से उत्तर प्रदेश रोडवेज बस, दिल्ली और उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध है. रोडवेज विभाग द्वारा शुरू की गई परिवहन सेवा केवल इन्हीं 2 राज्यों के लिए लागू होगी अभी राजस्थान और अन्य राज्यों पर सरकार विचार कर रही है.


कोरोना के चलते लगाया गया था प्रतिबंध
दरअसल, कोविड कर्फ्यू की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने सात मई को सभी राज्यों से आने वाली बसों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस रोक की वजह से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा सबसे ज्यादा प्रभावित हुई क्योंकि यूपी से होते हुए ही उत्तराखंड की तमाम बसें दिल्ली व अन्य राज्यों के लिए चलती हैं. सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा था.


हालात थोड़े सामान्य होने के बाद अब 2 राज्यों के लिए बस की सेवाएं शुरू की गई हैं. बसों का संचालन शुरू होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि राजस्थान और अन्य प्रदेशों में भी यूपी रोडवेज अपनी सेवाएं देगी.


‘बाल मिठाई’ को देखकर मुंह में आ जाता है पानी, अंग्रेज भी करते थे पसंद, जानिए इसका इतिहास!


महिला डॉक्टर के लंग्स ट्रांसप्लांट का खर्चा उठाएगी योगी सरकार, देगी डेढ़ करोड़ रुपये की आर्थिक मदद


WATCH LIVE TV