उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
Trending Photos
लखनऊ: हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे वीरभद्र सिंह का आज तड़के निधन हो गया. जानकारी के अनुसार वीरभद्र का निधन सुबह 3.40 बजे हुआ. दो बार कोरोना संक्रमण को मात देने के बाद भी लगातार अस्पताल में उपचाराधीन थे व दो दिन से वेंटीलेटर पर थे. वीरभद्र सिंह ने आईजीएमसी अस्पताल शिमला में अंतिम सांस ली. वरिष्ठ कांग्रेस नेता के निधन से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है.
सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
वरिष्ठ राजनेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति !
— Yogi Adityanath (myogiadityanath) July 8, 2021
तीन दिन का राजकीय शोक घोषित
पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके निजी आवास होलीलाज लाया गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है.
छह बार सीएम रह चुके वीरभद्र सिंह
वीरभद्र सिंह का जन्म 23 जून, 1934 को बुशहर रियासत के राजा पदम सिंह के घर में हुआ. वीरभद्र पहली बार 1983 में मुख्यमंत्री बने और 1990 तक लगातार दो बार इस पद पर बने रहे. वीरभद्र सिंह छह बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह पांच बार सांसद भी चुने गए थे. मनमोहन सरकार के नेतृत्व वाली सरकार में वह इस्पात मंत्री भी रह चुके थे. वह कुल नौ बार विधायक चुने गए. वर्तमान में वह सोलन जिले के अर्की से विधायक थे.
‘बाल मिठाई’ को देखकर मुंह में आ जाता है पानी, अंग्रेज भी करते थे पसंद, जानिए इसका इतिहास!
महिला डॉक्टर के लंग्स ट्रांसप्लांट का खर्चा उठाएगी योगी सरकार, देगी डेढ़ करोड़ रुपये की आर्थिक मदद
WATCH LIVE TV