शोएब रजा/मेरठ: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की वेब सीरीज  'तांडव'  (Tandav) को लेकर मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर उत्तर प्रदेश पुलिस सीरीज के मेकर्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुंबई पहुंच गई है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला ने वेब सीरीज बनाने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तांडव विवाद में CJI से हस्तक्षेप की मांग, प्रदेश में फूंका गया डायरेक्टर अली अब्बास का पुतला


"रासुका के तहत गिरफ्तार कर भेजा जाए जेल'
मेरठ के पल्लवपुरम कैंप कार्यालय पर पहुंचे उत्तरप्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने कहा, "वेब सीरीज के द्वारा जो अभी देखने में आया है कि टीवी के माध्यम से भगवान शंकर जी और भगवान श्री राम जी का माखौल उड़ा रहे हैं.  ऐसे में जो भी यह नाटक करने वाले कलाकार हैं और जो यह संस्था है. इस संस्था को तत्काल बैन कर दिया जाए.  नाटक करने वालों को गिरफ्तार करके जेल के अंदर रासुका के तहत भेजना चाहिए, ताकि कोई भी इस प्रकार की हरकत न कर सके."


बसपा के पूर्व महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

कड़ी कार्रवाई की मांग
भराला ने  कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, "जो अपने आप को चमकाने के कारण से किसी न किसी हमारे देवी-देवताओं को निशाना बनाते हैं या प्रकार की हरकतें हैं. उनको सबक मिल जाए, ऐसी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए."


लंगर खाकर करता था प्रैक्टिस, आज है टीम इंडिया का है बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज 


मेकर्स मांग चुके हैं मांफी
देश भर में हो रहे भारी विरोध को देखते हुए तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर ट्वीट कर बिना शर्त माफी मांग चुके हैं. जफर ने अपने बयान में कहा है कि वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह काल्पनिक है और किसी भी घटना से इसकी तुलना महज एक संयोग है. गौरतलब है कि वेब सीरीज को दोन सीन को लेकर काफी विवाद हो गया है.  


WATCH LIVE TV