लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 को आयोजित कराने को लेकर मंजूरी दे दी है. TET या शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 को कोविड महामारी के चलते टाला गया था, जो अब जनवरी-फरवरी के महीने में कराई जाएगी. इसके लिए हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि अभ्यर्थियों की भीड़-भाड़ से बचा जा सके. प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग को कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने की शर्त पर परीक्षा कराने की अनुमति दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मासूम बच्ची को सीएम योगी का दिवाली गिफ्ट, पापा को घर भिजवाया, पुलिस की लगाई क्लास 


बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनीष कुमार वर्मा ने टीईटी के लिए सरकारी स्कूल, कॉलेजों और विश्विद्यालय को ही परीक्षा केंद्र बनाने की मंजूरी दी है. उन्होंने ऐसे किसी भी निजी स्कूल या महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र नही बनाने के निर्देश दिए हैं, जिनके खिलाफ नकल कराने या पेपर आउट कराने की शिकायत मिली हो. उन्होंने परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी को टीईटी के लिए पूर्ण कार्य योजना और परीक्षा कार्यक्रम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.


watch live tv