जैसे ही पुलिस के इस अमानवीय चेहरे के बारे में पता चला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक्शन लेते हुए दोषी पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
Trending Photos
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr)में पुलिस ने जिस मासूम बच्ची के पापा को गिरफ्तार किया था, आज उसे मिठाइयां और चॉकेलेट लेकर मनाने पहुंच गए. ये असर था, सीएम योगी आदित्यनाथ की संवेदना का. उन्हें जैसे ही पुलिस के इस अमानवीय चेहरे के बारे में पता चला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक्शन लेते हुए दोषी पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पुलिस हर किसी से संवेदनशीलता से पेश आए.
उक्त घटना के परिपेक्ष्य में एसडीएम खुर्जा व सीओ खुर्जा द्वारा पीड़िता बच्ची के घर जाकर उसके साथ दिवाली मनाई गई तथा उपहार देकर उसके मन से पुलिस के प्रति नकारात्मकता के भाव को दूर किया गया। @dgpup @UPGovt @Uppolice @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/BrdhnLxgkc
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) November 13, 2020
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए एनजीटी ने पटाखों की बिक्री बैन लगा दिया है. इसके बावजूद बुलंदशहर में कुछ दुकानदार खुलेआम पटाखे बेच रहे थे, जिन पर खुर्जा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 दुकानदारों को हिरासत में लिया और पटाखे जब्त कर लिए. इस दौरान इस दौरान एक बच्ची पुलिस से अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगाती रही. बच्ची ने रोते हुए कई बार पुलिस की गाड़ी पर सिर मारा और पिता को छोड़ने की जिद्द की, लेकिन पुलिस वालों ने किसी तरह बच्ची हटा दिया और दुकानदार को लेकर चले गए. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सीएम योगी ने भिजवाया गिफ्ट
मुख्यमंत्री योगी ने बुलंदशहर की घटना को बेहद संवेदनशीलता से लेते हुए ना सिर्फ पटाखा कारोबारी को तत्काल रिहा कराया बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों उनके व उनकी मासूम बेटी के लिए दीपावली के उपहार व मिठाइयां भी भिजवांईं. दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर दी गई है.
WATCH LIVE TV