मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते रह गया, जब लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोंट नहीं आई है, लेकिन हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप जरूर मच गया. घटना के बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं मुरादाबाद रेल मंडल और बचाव दल सहित पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें LIVE TV



बता दें बीते शनिवार को भी मुरादाबाद रेल मंडल के धनेटा में लूप लाइन से गुजर रही एक मिलिट्री स्पेशल (मालगाड़ी) ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था, जिसकी जानकारी मिलने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. घटना के बाद ही ट्रेनों का संचालन को बंद करा दिया गया था. ऐसे में बीते 24 घंटों में यह ट्रेन के पटरी से उतरने की दूसरी घटना सामने आ रही है.


यह वीडियो भी देखें: