UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. नवंबर के दूसरे हफ्ते में भी पूरी तरह से ठंड नहीं पड़ रही है. हालांकि, यूपी वालों को हल्की ठंड महसूस हो रही है. रात के समय ही ठंड का असर दिख रहा है. दिन में अच्छी धूप खिल रही है. जिससे अभी भी ठीकठाक गर्मी है. फिलहाल, मौसम विभाग की मानें तो यूपी में 15 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान तराई बेल्ट में सुबह के समय कोहरे का असर दिख सकता है. इस बीच मौसम विभाग के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसे देख हर कोई हैरान है. मौसम विभाग का कहना है कि इस साल अब तक सबसे गर्म नवंबर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या नवंबर में होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, नवम्बर में भी यूपी के ज्यादातर जगहों पर प्रचलित तटस्थ नीनो परिस्थितयों के जारी रहने और पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता में कमी के प्रभाव से सामान्य से कम या नगण्य बारिश हो सकती है. जिसकी वजह से नवंबर में भी प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से बहुत ज्यादा और अधिकतम तापमान सामान्य से आंशिक रूप से ज्यादा रहने की उम्मीद है. दरअसल, अब तक पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू नहीं हुई है. जिसकी वजह से मैदानी इलाकों तक ठंड ने दस्तक नहीं दी है. खुले मौसम की वजह से तेज धूप और गर्मी का असर दिख रहा है. लोगों को नवंबर में भी पंखा और एसी का सहारा लेना पड़ रहा है.  


कैसा रहेगा मौसम? 
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 10 नवंबर यानि आज मौसम साफ रहेगा. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में कोहरे का असर है. पश्चिमी यूपी के तराई बेल्ट में एक-दो जगह पर सुबह के समय धुंध और छिछला कोहरा छाया है. पूर्वी यूपी में भी कहीं-कहीं धुंध और छिछला कोहरा है. इस दौरान कही भी किसी तरह का अलर्ट नहीं है. हालांकि, ठंड के लिए यूपी वालों का इंतजार अभी बढ़ सकता है. ठंड 15 नवंबर के बाद अपना असर दिखा सकती है.


कहां-कितना तापमान?
शुक्रवार की सुबह लखनऊ में हल्का कोहरा व धुंध छाई रही. हालांकि, ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. ऐसे में अगर यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो यहां उतार चढ़ाव जारी है. पिछले दिनों कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से 15 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड हुआ. अब यह 16 डिग्री से 17 डिग्री सेल्सियस तक आया है. चुर्क में 16.6 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 16.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. इसके अलावा मेरठ में 17.2 डिग्री, अयोध्या में 17 डिग्री और कानपुर शहर में 17.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. नजीबाबाद में सबसे कम 28 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा.


यह भी पढ़ें: UP Weather Update: आ गया कूलर-एसी को समेटकर रखने का टाइम, फटाफट निकाल लें रजाई-कंबल, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड