UP Weather Today, लखनऊ: यूपी वालों के ठंड का इंतजार खत्म होने वाला है. यहां अब धीरे-धीरे ठंड का असर दिखने लगा है. पछुआ हवा के असर की वजह से पिछले तीन दिनों में लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. आधा नवंबर बीतने के बाद अब रात में सर्दी बढ़ने लगी है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो शनिवार को शहर में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, शुक्रवार को 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सर्द रातें तो हो ही रहीं हैं साथ में धुंध भी नजर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा वक्त में पछुआ हवाओं की वजह से ठंड का असर दिख रहा है. दो दिन बाद तापमान में और गिरावट आएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम विभाग की मानें तो रविवार सुबह छिछले से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होगा. इस समय पछुआ हवाएं 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. जम्मू कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है, जिससे बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है. दो दिन के बाद प्रदेश में जहां रात में पारा और गिर जाएगा. वहीं, हवा की रफ्तार बढ़ने से दिन का पारा भी गिरेगा. उधर, राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में है. शनिवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर का एक्यूआई 265 दर्ज किया. 


वायु प्रदूषण का कहर
दिनभर बादलों और बढ़े प्रदूषण की वजह से स्मॉग की स्थिति रही. ऐसे में अलीगंज और लालबाग दोनों जगह का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में 333 दर्ज किया गया. इसके अलावा तालकटोरा में एक्यूआई 302 रहा. ऐसे ही बीबीएयू में 202, गोमतीनगर में 210 और कुकरैल में 174 एक्यूआई दर्ज किया गया. कुछ ऐसा ही हाल नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर का है. हालांकि, माना जा रहा है कि पछुआ हवाओं का प्रभाव बढ़ने से राहत मिलेगी.


इन शहरों में छाया कोहरा
मौसम विभाग की मानें तो 17 नवंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहा. इसकी सतही दृश्यता 200 मीटर से 1000 मीटर अनुमानित है. साथ ही पूर्वी यूपी में देर रात और सुबह तड़के सुबह के समय तराई बेल्ट में कुछ जगहों पर घना कोहरा छा सकता है. रविवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा,  श्रावस्ती, बहराइची, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बलरामपुर में घना कोहरा छाया रहा. 


कहां-कितना तापमान?
नजीबाबाद में 13 डिग्री, अयोध्या में 13.5 डिग्री, चुर्क में 13.2 डिग्री, कानपुर शहर में 13.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. वहीं, बरेली में अधिकतम 25.7 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा बरेली में 14.1 डिग्री, गाजीपुर में 14.5 डिग्री, फुरसतगंज में 14.6 डिग्री, बहराइच में 14 डिग्री, गोरखपुर में 14 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, बरेली में 25.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी कमी आने वाली है.


यह भी पढ़ें:  ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान