UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. प्रदेश के कई जिलों में धुंध और कोहरे का असर दिख रहा है. यहां रात में सर्द हवाएं चल रही हैं. शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में ठंड और कोहरा ज्यादा पड़ रहा है. अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है. जिसके चलते कई जिलों में अच्छी खासी ठंड पड़ने लगी है. वहीं, दिल्ली और नोएडा-गाजियाबाद में ठंड और हवाओं का असर कम होने से प्रदूषण की धुंध गहराने लगी है. इलाका गैस चैंबर जैसा महसूस हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 18 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, इस दौरान दोनों हिस्सों में कोहरा छाया रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. ऐसे ही 19, 20 और 21 नवंबर को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सुबह के समय कोहरा छाने की उम्मीद है. इस दौरान मौसम शुष्क रहने वाला है. इतना ही नहीं 22 और 23 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.


कहां-कितना तापमान?
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. रात में तो मौसम ठंडा रह ही रहा है, अब दिन में भी धूप नरम पड़ने लगी है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो नजीबाबाद में 12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. वहीं, चुर्क में 12.6 डिग्री, अयोध्या में 13 डिग्री, कानपुर शहर में 13.2 डिग्री, बुलंदशहर में 14 डिग्री, गाजीपुर में 14 डिग्री, शाहजहांपुर में 14 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. अब अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो उसमें भी गिरावट दर्ज की जा रही है. लखीमपुर खीरी जिले में 21 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 24 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, लखनऊ में 14.8 डिग्री न्यूनतम और 30.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.


यह भी पढ़ें:  ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान