UP Weather Today, लखनऊ:  उत्तर प्रदेश से मॉनसून विदा हो गया है. ऐसे में प्रदेश में बारिश का दौर पूरी तरह से थम गया है, जिसके चलते मौसम शुष्क हो गया है. दिन भर जहां धूप खिल रही है. वहीं रात में हल्की-हल्की ठंड का एहसास यूपी वालों को हो रहा है. राहत की बात ये है कि गर्मी से लोगों का हाल बेहाल नहीं है. ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी प्रदेश का मौसम जस का तस रहेगा. हालांकि, तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 17 अक्टूबर तक गरज चमक के साथ बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इस समय यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है. ऐसे में लोगों को धूप और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा रहेगा यूपी में मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 अक्टूबर को यूपी के दोनों हिस्सों में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. ऐसा ही मौसम आने वाले दिनों में भी सूबे में रहने वाला है. दोनों में से किसी भी हिस्से में मौसम विभाग का कोई अलर्ट नहीं है.  मौसम विभाग की मानें तो, प्रदेश में 14 से लेकर 16 अक्टूबर तक पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है. ऐसे ही 17 अक्टूबर को भी उत्तर प्रदेश के किसी हिस्से में बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट नहीं है.


कहां-कितना रहा तापमान?
अब अगर यूपी के शहरों में तापमान की बात करें तो लखनऊ में 34℃ अधिकतम और 22.6℃ न्यूनतम तापमान रहा. इसके साथ ही बाराबंकी में 33.4℃, हरदोई में 34℃, कानपुर सिटी में 34.4℃, इटावा में 32℃ और लखीमपुर खीरी में 30℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ. वहीं, गोरखपुर में 32.5℃, बुलंदशहर में 32℃, अलीगढ़ में 34℃, आगरा में 34.5℃, मेरठ में 34.3℃ और मुजफ्फरनगर में 32.3℃ अधिकतम तापमान रहा. इतना ही नहीं बरेली में 18.7℃, मेरठ में 19.6℃, नजीबाबाद में 19℃, झांसी में 23.2℃, बस्ती में 23℃ और गाजीपुर में 21.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में सबसे कम 17.8℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. 


यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें