लखनऊ: साल 2020 के गुजरने से पहले से ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 564 पदों के लिए सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इससे पहले इन पदों पर भर्ती पीसीएस (PCS) परीक्षा के जरिए होती थी. पहली बार इन पदों पर भर्ती के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के नये स्ट्रेन से यूपी में हड़कंप, ब्रिटेन से आए 565 लोगों की तलाश, अलर्ट मोड पर सरकार


UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए  ग्रुप- ए और ग्रुप- बी के विभिन्न पदों की कुल 564 रिक्तियां भरी जानी हैं.


अभ्यर्थी अब आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


http://uppsc.up.nic.in/CandidateHomePage.html


आवेदन करने की तारीखें


आवेदन आरंभ- 29 दिसम्बर 2020
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख-   25 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन सबमिट किए जाने की आखिरी तारीख- 29 जनवरी 2021


भर्ती से संबंधित विज्ञापन जारी
आयोग की वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इस विज्ञापन में परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित आयु और  अर्हता संबंधी सभी नियम और शर्तों का उल्लेख किया गया है.  साथ ही परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई है।


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन


  • आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • Home page पर एक्टिविटी डैशबोर्ड में संबंधित परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा.

  • इस नए पेज पर कृषि सेवा परीक्षा के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें.

  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म भरने और शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.


आयु सीमा
आवेदन करने की वाले अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 के बीच  में होनी चाहिए.


चयन प्रक्रिया
जिला उद्यान अधिकारी और प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र / खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा. जबकि, अन्य पदों के लिए केवल लिखित परीक्षा के द्वारा चयन होगा.  ज्यादा जानकारी के लिए डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


प्रारंभिक परीक्षा में पदों की संख्या के मुकाबले 13 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया जाएगा, जबकि मुख्य परीक्षा में पदों की संख्या के मुकाबले दो गुना अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे. प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू रहेगी.


आधिकारिक वेबसाइट 
uppsc.up.nic.in 


FASTag से जुड़े हर उस सवाल का जवाब जो आप जानना चाहते हैं


WATCH LIVE TV