लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 1473 पदों पर लेक्चरर के लिए वैकेंसी निकाली है. यह वैकेंसी उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों (GIC) एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों (GGIC) में लेक्चरर के पदों के लिए निकाली गई है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवोदन का मोड ऑनलाइन है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AMU: साहित्य और राजनीति की इस पाठशाला ने देश ही नहीं, विदेशों को भी दिए कई दिग्गज


आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत 1473 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर 2020 से शुरू होगी. अभ्यर्थी 22 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. 


महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 22 दिसंबर 2020
आवेदन की अंतिम तिथि : 22 जनवरी 2021
आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 18 जनवरी 2021


SBI ने 489 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें आवेदन डिटेल्स


रिक्त पदों का ब्यौरा 
लेक्चरर (GIC) के पदों की संख्या :  991 
लेक्चरर (GGIC) के पदों की संख्या : 482 


आयु सीमा
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गिनती 1 जुलाई 2020 तक के आधार पर होगी. हालांकि, दिव्यांगजन के लिए आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है.


आवेदन शुल्क
Gen/EWS/OBC वर्ग के लिए : 125 रुपये
SC/ST वर्ग के लिए : 65 रुपये
दिव्यांगजनों के लिए : 25 रुपये


SSC CPO SI Answer Key 2020: दिल्ली पुलिस SI,CISF भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक


चयन प्रक्रिया
लोक सेवा आयोग की ओर से पहली बार लेक्चरर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा. यानी उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा ही देनी होगी, इसके लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. जबकि इससे पहले आयोग की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रवक्ता पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद इंटरव्यू के बाद चयन किया जाता रहा है.


अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 


WATCH LIVE TV