Bank Holiday in July 2023: यदि आप घर से बाहर बैंक के काम के लिए निकल रहे है तो ये खबर आपके लिए हैं, ऐसा ना हो कि आपका काम हो न पाए .भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी गई हैं. जारी हुई लिस्ट में बताया जा रहा है कि जुलाई के महीने में कुल 8 दिन बैंक में अवकाश रहेगा जिसमें देश के  कई बड़े राज्य   शामिल हैं.  दौरान आप अपने बैंक का कार्य ऑनलाइन सर्विस द्वारा पूरे कर सकते हैं .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन रहेगा बैंको में अवकाश 


देश भर में जुलाई के महीने में कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे  2, 9, 16, 23 व 30 जुलाई रविवार को बैंक हॉलिडे हैं जिसमे 29 जुलाई को मुहर्रम का पर्व है जिसके चलते भी बैंक हॉलिडे हैं यदि आपको बैंक अवकाश के दिन जरुरी काम है तो आप  एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते है साथ आप बैंकिंग से जुड़े सभी काम  बैंको की ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये निपटा सकते है .यूपीआई की मदद से सभी प्रकार के लेनदेन कर सकते हैं.रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जारी की हुई लिस्ट में विभिन्न अवसरों पर अवकाश घोषित किया हैं जिसमे से देश के कुछ राज्यों में गुरू गोबिंद जी के जन्मदिन, आईएचआईपी दिवस, केर पूजा, भानु जयंती, यू तिरोट सिंग दिवस, दृक्पा त्से, आशूरा, मोहर्रम (ताजिया) की छुट्टियां शामिल हैं. 


ऐसे चेक करें लिस्ट 
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक हॉलिडे की लिस्ट आयोजन के हिसाब से देशभर में जारी कर  वेबसाइट पर अपडेट कर दी है आप अपने मोबाइल से इस ( https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx लिंक पर क्लिक कर के हर बैंक के हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं.