Adult Content: आप भी मोबाइल में देखते हैं गंदी चीजें? जानें किस किसकी की आप पर नजर, कैसे मुश्किल में फंस सकते हैं आप
Be Careful: भारत में नए कानूनों के अनुसार अश्लील कंटेंट को बैन कर दिया गया है. इस प्रकार के कंटेंट को बनाना और शेयर करना गैरकानूनी है, लेकिन भारत में अब भी कुछ लोग चोरी- चुपके इस तरह का कंटेंट बनाते हैं और उनको लगता है कि उनको कोई नहीं देख रहा, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. जानें कौन रख रहा है आपके फोन पर नजर?.
Adult Content: भारत में अश्लील कंटेंट बैन है इसके बावजूद भी कई लोग चुपके- चुपके इस प्रकार के गंदे कंटेंट को देखते हैं. भारत सरकार के आदेश के बाद तमाम टेलीकॉम कंपनियों ने अपने नेटवर्क पर से इस तरह का अश्लील कंटेंट पर बैन लगा दिया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने जो नए कानून बनाएं हैं उनके मुताबिक देश में पॉर्न बनाना गैरकानूनी है. इस प्रकार के कंटेंट को किसी माध्यम से शेयर करना भी गैरकानूनी है.
भारत में इस प्रकार के नियम होने के बावजूद भी कई लोग चोरी- छुपे इस प्रकार का देखते हैं. कई लोग इस तरह का कंटेंट देखने के लिए प्राइवेट मोड का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें लगता है कि इस प्रकार से उनको कोई नहीं देख रहा है, लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है. गंदे कंटेंट को देखने वालों का सावधान होने का टाइम आ गया है. चलिए जानते हैं इससे कौन सी परेशानी हो सकती है जानें कौन सी परेशानी हो सकती है? जानें कौन आप पर नजर रख रहा है?
इस तरह के ऐप्स रखते हैं नजर
जब भी आप अपने मोबाइल पर एडल्ट कंटेंट देखते हैं तो इसकी जानकारी सबसे पहले आपके मोबाइल सर्विस ऑपरेटर को मिलती है. इसके साथ ही आपके फोन में मौजूद ऐप्स भी आप पर नजर रख रहे होते हैं. फोन में पड़े ऐप्स इस तरह का कंटेंट देखने के दौरान आप पर किसी खुफिया एजेंसी की तरह नजर रखते हैं. यानी उस वक्त आपकी पूरी ब्राउजिंग हिस्ट्री को ट्रैक किया जा रहा होता है.
ये खबर भी पढ़ें- According to Vedic Astrology: हाथ की इस उंगली में भूलकर भी न पहने सोने की अंगूठी, कंगाल और लाचार होने से बचें
देखी जाएगी सोशल मीडिया प्रोफाइल
एक रिपोर्ट के अनुसार आपकी ब्राउजिंग पैटर्न के हिसाब से आपकी ट्रैकिंग होती है. साथ ही आपकी सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी खंगाला जाता है. आपने कई बार नोटिस किया होगा कि इंटरनेट पर आप जिस तरह का कंटेंट देख रहे होते हैं आपको उसी तरह के विज्ञापन दिखाई देने लगते हैं. ऐसे में आपके ब्राउजिंग पैटर्न से यह तय किया जाता है कि आपको कौन-सा विज्ञापन दिखाया जाए. यदि कोई एडल्ट कंटेंट का आदी है तो उसको इससे जुड़े विज्ञापन ही दिखाए जाते हैं. वहीं जो लोग ऐसा कंटेंट देखने के लिए पेड सर्विस लेते है, वे सबसे पहले निशाने पर होते हैं. ऐसे लोगों से उनके बैंक अकाउंट की डिटेल उसी समय ले जाती है, जब वे पेमेंट कर रहे होते हैं. ऐसे में उनके क्रेडिट या डेबिट कार्ड का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है.
फोन में डाला जा सकता है मैलवेयर
यदि आप मोबाइल में एडल्ट कंटेंट देख रहे हैं या डाउनलोड कर रहें हैं तो ऐसे कंटेंट के जरिए आपके मोबाइल में मैलवेयर या वायरस भी डाला जा सकता है. इसी मैलवेयर के जरिए बाद में आपकी जासूसी भी की जा सकती है और आपके निजी फोटो को भी सार्वजनिक करने की धमकी देकर आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक लाखों एंड्रॉयड यूजर्स एडल्ट कंटेंट देखने की वजह से मैलवेयर से प्रभावित हुए थे.
WATCH: भिवाड़ी की अंजू ने पाकिस्तानी से जारी किया वीडियो, स्टेटमेंट सुनकर रह जाएंगे हैरान