नई दिल्लीः Ind vs Aus: भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को एमसीजी में भारत की खराब स्थिति के बावजूद वापसी का भरोसा है. भारत के 310 रन से पिछड़ने और पांच विकेट गंवाने के बाद सुंदर का मानना है कि मेहमान टीम के पास वापसी करने के लिए टेस्ट में काफी समय बचा है.
ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत को मैच में बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. अपनी पहली पारी में 474 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप तक भारत को 164/5 पर रोक दिया, जिससे मेहमान टीम भारी संकट में आ गई.
सुंदर ने शुक्रवार को दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम अभी भी वापसी करेंगे और कल सुबह लड़ाई जारी रखेंगे. ड्रेसिंग रूम में ऊर्जा बहुत अच्छी है, हम सभी सकारात्मक हैं. खेल में अभी बहुत समय है. यह हमारी टीम के लिए कड़ी मेहनत करने और काम पूरा करने की कोशिश होगी.
311/6 से अपनी पारी शुरू करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 163 रन और बनाए. स्टीव स्मिथ ने एक और मास्टरक्लास प्रदर्शन करते हुए शानदार 140 रन बनाए, जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन की पारी खेलकर स्कोर को 474 तक पहुंचाया.
'भारत ने की अच्छी बल्लेबाजी'
सुंदर ने कहा, 'कल विकेट थोड़ा नरम था क्योंकि पूरे दिन सूरज नहीं निकला. लेकिन आज पहले घंटे के बाद विकेट बेहतर खेलने लगा और हमने भी अच्छी बल्लेबाजी की. मुझे लगता है कि कल और परसों इस पर बल्लेबाजी करना अच्छा रहेगा. यह कुछ रोमांचक दिन होने वाले हैं.'
सुंदर को इस टेस्ट में बड़ी भूमिका निभाने का काम सौंपा गया है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है कि टीम चाहती है कि मैं खेल के तीनों पहलुओं में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करूं? मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से टीम की जो भी आवश्यकता है, उसे करना बहुत महत्वपूर्ण होगा, चाहे मैं खेल की किसी भी स्थिति में क्यों न हो. यह सिर्फ वहां रहने, सही ऊर्जा लगाने और टीम के लिए काम करने के बारे में है.'
अश्विन ने की सुंदर की मदद
सुंदर ने ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अपनी तैयारी का श्रेय अपने पूर्व भारतीय साथी आर अश्विन को दिया. गाबा में तीसरे मैच के बाद रिटायर हुए अश्विन ने सुंदर को स्पिन-अनुकूल वातावरण में सफल होने के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी.
सुंदर ने खुलासा किया, 'जाहिर है, मैंने एश (अश्विन) के साथ बहुत सारी बातचीत की है, खासकर इस बारे में कि ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां कैसी होती हैं. मुझे बहुत सी जानकारियां मिलीं क्योंकि वे यहां कई बार आ चुके हैं. इस दौरे पर आने से पहले भी हमने बहुत सारी बातें की थीं. उनके जैसी क्षमता वाले किसी व्यक्ति का अपने ज्ञान और अनुभव को साझा करना निश्चित रूप से मेरे लिए मददगार रहा.'
यह भी पढ़िएः IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में Virat Kohli और Sam Konstas के बीच क्यों हुआ झगड़ा? यहां देखें पूरा VIDEO
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.