UP News : यूपी में आवारा पशुओं की शिकायत लंबे समय से चली आ रही है. अब इससे छुटकारा मिलने जा रहा है. यूपी की योगी सरकार आवारा-छुट्टा जानवरों से परेशान किसानों के लिए ‘खेत सुरक्षा योजना’ ला रही है. इसके तहत खेतों की मेड़ पर सोलर फेंसिंग (सौर बाड़) लगाई जाएगी. इससे फसलों को आवारा छुट्टा जानवरों से बचाया जा सकेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी साल लागू होगी योजना 
जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में इसे प्रयोग के तौर पर इस साल रबी फसल के समय लागू किया जा रहा है. खास बात यह है कि सोलर फेंसिंग (सौर बाड़) से आवारा छुट्टा जानवरों और फसलों दोनों को बचाया जा सकेगा. इसमें 12 वोल्‍ट का करंट दौड़ेगा. इससे ना तो जानवरों और ना ही किसानों को नुकसान होगा. 


झटका देकर बजने लगेगा सायरन 
यह सिर्फ मामूली सा झटका देगा. इसका झटका लगने से पशु पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा और वह खेत की तरफ नहीं आएगा. इसके अलावा पशु द्वारा बाड़ को छूते ही सायरन बजने लगेगा. जानवर दूर भाग खड़े होंगे. बता दें कि तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश के किसान बड़े पैमाने पर इस तरह की योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. वहां यह योजना लागू है.  


कंटीले तार से घायल होते थे जानवर 
अधिकारियों का कहना है कि आवारा जानवरों से फसलों को बचाने के लिए किसानों ने खेतों के इर्द-गिर्द कंटीले तार लगाने शुरू किए, तो सरकार ने इसपर रोक लगा दी. इससे जानवर विशेषकर गोवंश घायल हो रहे हैं, पर किसान अब भी चोरी-छिपे तार लगा रहे हैं. अब ‘खेत सुरक्षा योजना’ से इन दिक्‍कतों से छुटकारा मिलेगा. 


Watch: अंजू ने अपने पहले पति अरविंद पर लगाए गंभीर आरोप, तो क्या अब पाकिस्तान से नहीं लौटेगी