यूपी के इन 19 जिलों में नहीं जमा हो पाएंगे बिजली बिल, तुरंत निपटा लें ये जरूरी काम
UP News : दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) इन जिलों में करने जा रहा ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली से जुड़ा काम. इसके चलते प्रभावित रहेंगे बिजली विभाग से जुड़े कई काम.
UP News : अगर आप भी अपने घर का बिजली बिल जमा करने की सोच रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें. यूपी के 19 जिलों में कल यानी 25 फरवरी से एक हफ्ते तक बिजली का बिल नहीं जमा कर सकेंगे. साथ ही बिलिंग से जुड़े अन्य काम भी नहीं कर पाएंगे.
4 मार्च तक बाधित रहेगा कार्य
दरअसल, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली करने जा रहा है. इसके चलते कल यानी 25 फरवरी शाम 6 बजे से 4 मार्च तक उपभोक्ता बिजली के बिल जमा नहीं कर सकेंगे. इस दौरान 19 जिलों के करीब 39 शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवा बंद रहेगी.
गर्मी में AC खरीदने का सही समय आ गया! जानें किस वक्त कौन सा मॉडल खरीद बचा सकते हैं हजारों रुपये
इन जिलों में प्रभावित रहेगी सेवा
अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस, बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, जालौन, कानपुर, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद और कन्नौज के 39 शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का कार्य किया जाएगा. बताया गया कि डीवीवीएनएल के अंतर्गत आने वाले आगरा और कानपुर देहात शहर को छोड़कर सभी जिलों में यह कार्य होगा.
ये काम नहीं हो सकेंगे
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान बिजली विभाग के कार्यालयों में बिल बनाने, बिल काउंटरों पर बिल जमा करने, बिल संशोधित करने, नाम परिवर्तन संबंधी, संयोजन की भार वृद्धि करने और ऑनलाइन बिल जमा करने का काम नहीं होगा. बताया गया कि इन शहरी क्षेत्रों से डीवीवीएनएल हर महीने 98 फीसदी तक बिजली का बिल भुगतान करवाती है.
WATCH: कोयला तोड़ते में मिला हीरा, जानें क्या है पूरा मामला