Indian Railway New Rule: हर व्यक्ति का ट्रेन में सफ़र करना जरुर होता है. कुछ लोग छोटा, तो कुछ लंबा सफ़र ट्रेन से तय करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ट्रेन में सफ़र करने के दौरान ज्यादा देर तक सोना आपको काफी भारी पड़ सकता है. जी हां आपने सही सुना ताजा जानकारी के मुताबिक अब ट्रेन के नियमों में बदलाव किया गया है. क्योंकि ट्रेन में सीटों को लेकर काफी झंझट होती है. पुराने नियमों के मुताबिक आप पहले ट्रेन में सफ़र के दौरान 9 घंटे सो सकते थे, लेकिन अब भारतीय रेलवे ने नियमों में बदलाव करते हुए यह समय घटा कर आठ(8) घंटे कर दिया है. आपको बता दें यदि कोई यात्री इससे ज्यादा सोता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जुर्माने के तौर पर चालान काटा जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह हुए हैं बदलाव 
रेलवे में सफ़र के दौरान यात्री रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सो सकते थे, लेकिन 
भारतीय रेलवे के द्वारा नए नियमों के मुताबिक सोने के समय में बदलाव कर दिया गया है.अब ट्रेने में रात 10 बजे से लेकर यात्री 6 बजे तक सो पाएंगे. इतना ही नहीं अगर आपकी बर्थ पर कोई और बैठा होता, तो आप उसको सोने के समय सीट खाली करने के लिए कह सकते हैं. 


गाने-बजाने के नियम 
पुराने नियमों के मुताबिक लोग सफ़र करने के ट्रेन में लाउड म्यूजिक भी बजाते थे, जिस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब यात्री गाना सुनने के लिए किसी भी यात्री को ब्लुटूथ का इस्तेमाल करना होगा. इसकेअलावा रात दस बजे के बाद ट्रेन कई रोशन के अलावा और कोई भी लाइट अलाउड नहीं की जाएगी.


Watch: NDA में शामिल होने का ओमप्रकाश राजभर को मिला बड़ा तोहफा