LPG Price Hike: पहली तारीख को ही लग गया झटका, महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर
LPG Price Hike: देश में एक बार फिर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है. आईओसी ने नए रेट जारी कर दिए हैं. इससे पहले नवंबर महीने में भी कीमतों में वृद्धि देखी गई थी.
LPG Price Hike: नए साल से पहले महंगाई की मार झेलनी पड़ी है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनीज ने 19 किलो कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 16.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया है. बढ़ी हुई दर आज से ही लागू हो गई है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते ही महंगाई का असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा.
कहां कितना महंगा हुआ सिलेंडर?
ऑयल मार्केटिंग कंपनीज ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नए रेट जारी कर दिए हैं. नए रेट्स के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1802 रुपये बढ़कर 1818 रुपये हो गया. कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1927 रुपये हो गया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब घरेलू गैस सिलेंडर आज भी 803 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है. बता दें कि इससे पहले नवंबर महीने में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 62 रुपये बढ़ाए गए थे. वहीं, अगस्त महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे.
यहां देखें इस साल किस महीने बदले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम
महीना 2024 रेट (रुपये में)
1 दिसंबर 1818
1 नवंबर 1802
1 अक्टूबर 1740
1 सितंबर 1691.50
1 अगस्त 1652.50
1 जुलाई 1646
1 जून 1676
1 मई 1745
1 अप्रैल 1764.50
1 मार्च 1795
1 फरवरी 1769.50
1 जनवरी 1755.50
बता दें कि ये रेट देश की राजधानी दिल्ली के हैं और आईओसी से लिए गए है.
यह भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: लखनऊ में सस्ता हो गया! यूपी में 24k गोल्ड का भाव इतना रुपये गिरा, फटाफट देखें नए रेट
यह भी पढ़ें : Todays Petrol Diesel Price: दिसंबर महीने के पहले दिन महंगा हो गया पेट्रोल?, मुरादाबाद-संभल और मथुरा में चेक करें ताजा रेट