Lucknow to Varanasi Flight: लखनऊ से अपने राज्य के एक और शहर के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है. अब लखनऊ से वाराणसी की दूरी मात्र एक घंटे में तय होगी. यह उड़ान 10 अगस्त से शुरू होने जा रही है. इससे वाराणसी जाने वाले पर्यटकों को काफी आसानी होगी. बताया जा रहा है कि लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान संख्या 6ई-7326 दिन में 2.20 पर रवाना होगी. यह विमान वाराणसी दोपहर 3.30 पर पहुंचेगा. इसी तरह विमान संख्या 6ई-7327 वाराणसी से शाम 4 बजकर 5 मिनट में उड़ान भरेगा. यह 5 बजे शाम लखनऊ पहुंचेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्तमान में लखनऊ से प्रदेश के आगरा, प्रयागराज और गोरखपुर जैसे बड़े शहरों के लिए ही सीधी उड़ानें हैं. वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद वहां जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों संख्या काफी बढ़ी है. पहले श्रद्धालुओं की संख्या 1.5 लाख थी, जो बढ़कर 6 लाख के स्तर को पार कर चुकी है. ऐसे में उड़ान के शुरू हो जाने से लोगों के समय की बचत होगी. अन्य शहरों को जोड़ते हुए कनेक्टिंग उड़ानों की संख्या बढ़ेगी. लखनऊ एयरपोर्ट से मौजूदा समय 118 उड़ानें हैं. इनमें 15 इंटरनेशल उड़ानें शामिल हैं. हर दिन 18 हजार यात्रियों की एयरपोर्ट पर आवाजाही रहती है. 


यह भी पढ़ें: नेपाल जाने वालों के लिए परमिट फीस बढ़ा, जानिए किस वाहन के लिए कितना खर्च करना होगा


प्रमुख एविशन कंपनियां यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सर्वेक्षण कर रही हैं. बताया जा रहा है कि कुछ अन्य रूटों पर सितम्बर तक उड़ानें शुरू हो सकती हैं. दरअसल सर्वेक्षण कंपनियां यह देखती हैं कि किस रूट पर उनको सबसे अधिक यात्री मिलेंगे. यहां उल्लेखनीय है कि वाराणसी एयरपोर्ट यूपी का पहला ऐसा एयरपोर्ट बन गया है जो अब 5 जी सेवा से लैस है. बतया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश जल्द ही देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां एक दो नहीं बल्कि पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स संचालित होंगे. यही नहीं इसके साथ 16 घरेलु एयरपोर्ट भी राज्य की तरक्की को मजबूत देंगे. वर्तमान में राज्य में आठ हवाई अड्डे परिचालन में हैं, जबकि 13 अन्य हवाई अड्डे और सात हवाई पट्टी विकसित की जा रही हैं.


WATCH: सीमा की तरह सीमा पार से आई जूली, मुरादाबाद के अजय के साथ कर दिया रौंगटे खड़े कर देने वाला कांड