Bike Start Problem: सर्दियों में भी एक किक में स्टार्ट होगी बाइक-स्कूटी, बस आजमाएं ये 5 आसान टिप्स
सर्दियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में जो लोग बाइक से सुबह ऑफिस या काम पर निकलते हैं उनके लिए एक समस्या सबसे कॉमन है, वह है इसका स्टॉर्ट न होना. सुबह-सुबह यह लोगों को सेल्फ-किक मारते-मारते थका देती है.
किक का इस्तेमाल
स्कूटी हो या बाइक सुबह इसको स्टार्ट करने के लिए सेल्फ की जगह किक का इस्तेमाल करें. सेल्फ का इस्तेमाल करना बैटरी के लिए भी नुकसानदायक होता है.
खराब हो सकता है सेल्फ
सेल्फ का ज्यादा इस्तेमाल करने से स्पार्क प्लग खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं. साथ ही सेल्फ खराब होने का भी खतरा रहता है. दिक्कत बढ़ने पर मैकेनिक के पास भी आपको भागना पड़ सकता है.
चोक का इस्तेमाल
सर्दी में फ्यूल सही से जले इसके लिए चोक का इस्तेमाल करें. बाइक को स्टार्ट करने के बाद में करीब 30 सेकंड तक चोक को ऑन रखें.
गर्म करें इंजन
बाइक को स्टार्ट करने के बाद 1 से 2 मिनट तक न्यूट्रल छोड़ दें. इससे इंजन सही से काम करता है.
बैटरी
ठंडी में बैटरी अगर पुरानी हो तो इसको बदलवा लें. इस मौसम में इसकी क्षमता कम हो जाती है. इसकी चार्जिंग का भी ध्यान रखें और समय समय पर इसके कनेक्शन को साफ करें.
टैंक में नमी
सर्दियों के मौसम में फ्यूल टैंक को कम से कम आधा भरा जरूर रखें. क्योंकि ठंडी में इसमें नमी जमा हो सकती है. इससे स्टार्टिंग में दिक्कत आती है.
स्पार्क प्लग चेक करें
खराब या गंदा स्पार्क प्लग भी बाइक के स्टार्ट होने में दिक्कत खड़ी करता है. ऐसे में इसे समय समय पर साफ करते रहें और जरूरत हो तो इसे बदलवा दें.
सर्विस भी जरूरी
बाइक का समय पर मेंटेनेंस भी जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर सर्दियों में बाइक स्टार्टिंग को लेकर दिक्कत देखने को मिलती है. इसलिए समय पर इसकी सर्विस कराते रहें.
ये ट्रिक भी आ सकते काम
इसके अलावा बाइक को दो से 3 दिन में चलाते रहें. लंबे वक्त तक इसको बंद न रखें. इसके अलावा सर्दियों में बाइक को कवर करके रखें इससे इंजन ठंडा होने से कुछ हद तक बचेगा.
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.