पृथ्वी शॉ ही नहीं... संजू सैमसन केरल से क्यों हो गए ड्रॉप? टीम अनाउंसमेंट से हिला सोशल मीडिया
Advertisement
trendingNow12563029

पृथ्वी शॉ ही नहीं... संजू सैमसन केरल से क्यों हो गए ड्रॉप? टीम अनाउंसमेंट से हिला सोशल मीडिया

Vijay Hazare Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का अंत रोमांचक अंदाज में हुआ. अब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मंच सज रहा है. 21 दिसंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कुछ टीमों का ऐलान हुआ. जिसके बाद सबसे तेज चर्चा पृथ्वी शॉ की है. लेकिन सवाल ये भी है कि केरल की टीम से संजू सैमसन को क्यों ड्रॉप किया गया.

Sanju Samson

Vijay Hazare Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का अंत रोमांचक अंदाज में हुआ. अब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मंच सज रहा है. 21 दिसंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कुछ टीमों का ऐलान हुआ. जिसके बाद सबसे तेज चर्चा युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की है, जिन्हें मुंबई ने खराब फॉर्म के चलते दरकिनार कर दिया है. शॉ के मुद्दों के बीच एक सवाल और देखने को मिला है कि केरल की टीम से आखिर संजू सैमसन का नाम क्यों नहीं है? उन्होंने SMAT में केल की अगुआई की थी और अब उन्हें शामिल क्यों नहीं किया गया है. 

क्यों बाहर हुए सैमसन?

केरल की टीम पिछले महीने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आयोजित ग्रुप ई मैचों में मुंबई और आंध्र के बाद सीजन की तीसरी टीम साबित हुई थी. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सैमसन का बल्ला जमकर बोला था. उन्होंने शानदार एक के बाद एक शतकीय पारियां खेली थीं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज 75 रन की बेहतरीन पारी से किया था. लेकिन अगली चार पारियों में खामोश रहे और कुल 61 रन ही बना सके.

क्वालीफाई नहीं पाई केरल की टीम

संजू सैमसन के फ्लॉप शो का गहरा असर केरल टीम पर पड़ा. टीम क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हुई थी. सैमसन की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर, केरल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'अभी के लिए टूर्नामेंट से बाहर होने का विकल्प चुना है.' 

ये भी पढ़ें.. VIDEO: डी गुकेश का चेन्नई में ग्रैंड वेलकम, जुटी सैकड़ों की भीड़, मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम

केरल विजय हजारे ट्रॉफी टीम: सलमान निज़ार (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, ए इमरान, जलज सक्सेना, ए सरवटे, सिजोमन जे, बेसिल थम्पी, बेसिल एनपी, निधीश एमटी, एडेन टॉम, शराफुद्दीन, ए स्कारिया, विश्वेश्वर, वैसाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर).

Trending news