November Important Dates : त्‍यौहारों का सीजन शुरू हो गया है. वहीं, इस बाद दिवाली के पहले पुष्‍य नक्षत्र पड़ रहा है. धार्मिक दृष्टि से भी कई शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में गहने से लेकर घर मकान और प्रॉपर्टी खरीदना बेहद शुभ होता है. तो आइये जानते हैं नवंबर महीने में कब-कब प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रॉपर्टी खरीदने से पहले देखें शुभ योग 
दरअसल, हर किसी का सपना होता है कि अपनी प्रॉपर्टी हो, कई बार अशुभ योग में प्रॉपर्टी खरीदने पर दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आपकी गाढ़ी कमाई बर्बाद न हो जाए, इसलिए शुभ दिन का चयन करना अहम होता है. 


नवंबर महीने में शुभ योग 
नवंबर महीने में संपत्ति खरीदने के लिए कई शुभ योग बन रहे हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार, 2, 3, 4, 16, 17, 23, 24 और 30 नवंबर को प्रॉपर्टी खरीदना शुभ होगा. 


यहां देखें शुभ मुहूर्त 
2 नवंबर दिन गुरुवार सुबह 5:57 से 3 नवंबर सुबह 6:34 तक शुभ मुहूर्त का योग बन रहा है. इस दौरान पुनर्वसु, आर्द्रा नक्षत्र बन रहा है. वहीं, 3 नवंबर दिन शुक्रवार को सुबह 6:34 से 4 नवंबर सुबह 6:35 तक शुभ मुहूर्त बन रहा है. 


16 नवंबर को 
16 नवंबर दिन गुरुवार सुबह 06:44 से 17 नवंबर सुबह 06:45 तक शुभ मुहूर्त है. इस दौरान मूल, पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा. वहीं, 17 नवंबर दिन शुक्रवार सुबह 06:45 से 18 नवंबर रात 01:17 तक शुभ योग है. 


23 नवंबर को 
23 नवंबर शाम 05:16 से 24 नवंबर सुबह 06:51 तक, 24 नवंबर सुबह 06:51 से शाम 04:01 तक, 30 नवंबर दोपहर 03:01 से 01 दिसंबर सुबह 06:56 तक भी शुभ मुहूर्त है. 


पुष्‍य नक्षत्र का योग 
इसके अलावा 4 और 5 नवंबर को पुष्‍य नक्षत्र का योग बन रहा है. इस योग में गहने से लेकर घर मकान और प्रॉपर्टी खरीदना बेहद शुभ होता है. इस बार यह नक्षत्र शनिवार और रविवार के दिन बन रहे हैं. इस दिन खुद को मां लक्ष्मी के साथ के धन कुबेर की कृपा प्राप्त की जा सकती है. 


WATCH: वाराणसी में 32 साल में चौथी बार टूटी गंगा आरती की ये परंपरा, देखें वीडियो