IND vs AUS: 'अगर मुझे कल... पीछे नहीं हटूंगा', जीत से कम कुछ नहीं! ऑस्ट्रेलिया के खूंखार पेसर ने भरी हुंकार
Advertisement
trendingNow12579871

IND vs AUS: 'अगर मुझे कल... पीछे नहीं हटूंगा', जीत से कम कुछ नहीं! ऑस्ट्रेलिया के खूंखार पेसर ने भरी हुंकार

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रोमांच के चरम पर पहुंच चुके मेलबर्न टेस्ट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीठ की अपनी चोट की चिंताओं को दूर करते हुए इस पेसर ने कहा कि वह फिट हैं और चौथे टेस्ट के आखिरी दिन अगर जरूरत पड़ी तो वह 20 ओवर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं.

IND vs AUS: 'अगर मुझे कल... पीछे नहीं हटूंगा', जीत से कम कुछ नहीं! ऑस्ट्रेलिया के खूंखार पेसर ने भरी हुंकार

Mitchell Starc Statement: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार अंत के लिए तैयार है. नाथन लियोन (नाबाद 41) और स्कॉट बोलैंड (नाबाद 10) के बीच अंतिम विकेट के लिए 55 रनों की ठोस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बढ़त 333 रनों तक पहुंचा दी है. आखिरी दिन के खेल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खूंखार पेसर मिचेल स्टार्क ने जीत की हुंकार भरते हुए कहा कि वह फिट हैं और आखिरी दिन अगर जरूरत पड़ी तो वह 20 ओवर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं.

जीत से कम कुछ नहीं

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का हर एक खिलाड़ी मेलबर्न टेस्ट को जीतने के लिए आखिरी दिन खून-पसीना एक कर देगा. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पीठ की अपनी चोट की चिंताओं को दूर करते हुए कहा है कि वह फिट हैं और भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के अंतिम दिन अगर जरूरत हुई तो वह 20 ओवर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं. मेलबर्न क्रिकेट मैदान में बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन स्टार्क को अपनी पीठ को सहलाते हुए देखा गया.

क्या बोले स्टार्क?

स्टार्क ने रविवार को चौथे दिन के खेल के बाद 'एबीसी नेटवर्क' से कहा, 'हमारे पास कल 98 ओवर हैं और हम देखेंगे कि यह मैच कैसे आगे बढ़ता है. मैं दूसरी पारी के लिए बिल्कुल तैयार हूं. यह कोई ऐसी चीज नहीं है जो मुझे परेशान कर रही है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं अब भी अपनी पूरी गति से गेंदबाजी कर रहा हूं. इसलिए मुझे किसी तरह की चिंता नहीं है. अगर मुझे कल 20 (ओवर) फेंकने की जरूरत होगी, तो मैं 20 ओवर गेंदबाजी करुंगा.' 

यह मैच बराबरी पर है और ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 9 विकेट पर 228 रन बनाकर 333 रन की बढ़त बना ली है. आखिरी दिन का खेल बाकी है. स्टार्क से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया को जीत का अधिक मौका बनाने के लिए पारी घोषित कर देना चाहिये थी तो उन्होंने कहा, 'आपको यह (कप्तान) पैट कमिंस से पूछना होगा... आपको उनकी सोच पर भरोसा करना होगा.'

Trending news