यूपी मेधावी छात्र योजना में 5वीं-12वीं तक के छात्रों को मिलती है 22 हजार रुपये की मदद
उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिभावान छात्रों के लिए कई फेलोशिप स्कीम चलाती है. इनमें से एक यूपी मेधावी छात्र योजना भी है. यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत 10वीं और 12वीं पास प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहन के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है.
UP Medhavi Chhatra Yojana 2022 : उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिभावान छात्रों के लिए कई फेलोशिप स्कीम चलाती है. इनमें से एक यूपी मेधावी छात्र योजना भी है. यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत 10वीं और 12वीं पास प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहन के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है. मेधावी स्टूडेंट को 22,000 रुपये की सहायता मिलती है. मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत आर्थिक तौर पर पिछड़े और कमजोर वर्ग के छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार मदद देती है. यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र का उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी एवं श्रमिक वर्ग से संबंधित होना आवश्यक है
यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना क्या है
यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2022 (UP Medhavi Chatra Puraskar Yojna 2022) के तहत छात्रवृत्ति पाने के लिए आपको निकटवर्ती लेबर ऑफिस या तहसील में संपर्क साधना होगा. समय पर काम हो जाए, इसके लिए छात्र अपने शैक्षिक दस्तावेज, निवास प्रमाणपत्र, फोटो जैसे जरूरी कागजात साथ ही ले जाएं. छात्र का स्थायी आवास प्रमाणपत्र, लेबर विभाग में पंजीकृत श्रमिक कार्ड, मार्कशीट जरूरी हैं.
मेधावी छात्र पुरस्कार किसको मिलेगी
स्कीम के तहत 10 हजार से लेकर 22 हजार रुपये तक की धनराशि छात्र को आईटीआई (ITI), पॉलीटेक्निक (Polytechnic) या अन्य पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए दी जाती है. इसमें वो सभी रजिस्टर्ड श्रमिकों के पुत्र या पुत्री पात्र होंगे. बेटे या बेटी ने कक्षा 5 से 8 तक 70 फीसदी या उससे ज्यादा अंकों और क्लास 9 से 12 तक न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हो.
फेलोशिप स्कीम का ऐसे उठाएं लाभ
क्लास 5 से 7 तक प्राप्तांक 70 फीसदी है, उन्हें 4000 रुपये (बेटे को) और 4500 रुपये (बेटी को) दो किस्तों में दिए जाते हैं. क्लास 8 में जिनके अंक 70 फीसदी हैं, उन्हें 5000 रुपये लड़के को और लड़कियों को 5500 रुपये दो किस्तों में मिलते हैं. क्लास 9 और 10 में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से पास अभ्यर्थियों में लड़के को 5000 रुपये और 5500 रुपये बेटियों को दो किस्तों में दिए जाएंगे.
स्कूल फीस बढ़ाए तो कहां करें शिकायत, मिशन एडमिशन से पहले ये बातें जान लें तो बेहतर
ज्यादा पढ़ाई मतलब ज्यादा पैसे
क्लास 11 से 12 में न्यूनतम 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण लड़के को 8000 और लड़कियों को 10,000 रुपये बेटियों को दो किस्तों में दिए जाते हैं.बीए, बीकॉम, बीएससी‚ एमए ⁄ एमकॉम⁄एमएससी‚ एलएलबी‚पॉलीटेक्निक डिप्लोमा‚ इंजीनियरिंग ⁄मेडिकल डिग्री के लिए 60 प्रतिशत अंक हों तो सहायता राशि 10,000 रुपये से 22,000 रुपये तक पहुंच जाती है.
ओबीसी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना
उत्तर प्रदेश सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना भी चला रही है. यह स्कीम यूपी बोर्ड के स्कूलों में पढ़ रहे ओबीसी छात्रों (10वीं और 12वीं) पर लागू होती है.शैक्षणिक संस्थानों को ओबीसी छात्रों की लिस्ट देने को कहा गया है. जो कंप्यूटर ट्रेनिंग के जरिये रोजगार या आर्थिक आत्मनिर्भरता में मदद करती है. कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना से अधिक छात्रों को लाभ दिलाने के लिए ये किया गया है.
UP Nikay Chunav 2022: शहर की सरकार में किन्नर भी होंगे दावेदार , नगर निगम मेयर और नगरपालिका अध्यक्ष पदों पर ठोक रहे दावा