बार-बार केवाईसी का झंझट खत्म!, बैंक-बीमा से लेकर शेयर बाजार तक CKYC आएगी काम
What is CKYC: बैंक अकाउंट खोलने से लेकर कोई बैंकिंग सर्विस या निवेश आदि की स्कीम लेने के लिए KYC कराना होता है लेकिन अगर आप CKYC करा लेते हैं तो हर जगह अलग-अलग KYC कराने की जरूरत नहीं होती है. आइये बताते हैं क्या सीकेवाईसी और इसके फायदे.
What is CKYC: अक्सर बैंक अकाउंट खोलते समय या म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको KYC (अपने ग्राहक को जानो) की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जमा करने होते हैं. अगर आप बार-बार KYC कराने की झंझट से बचना चाहते हैं तो CKYC (सेंट्रल KYC) नंबर बनवा लें. ये एक बार बनता है और इसके बाद आपका काम बेहद आसान हो जाता है.
CKYC क्या है ?
CKYC यानी सेंट्रल KYC, भारत सरकार के तहत एक केंद्रीकृत डेटाबेस है, जिसमें आपकी KYC जानकारी सुरक्षित तरीके से स्टोर की जाती है. यह एक यूनिक 14 अंकों का नंबर होता है, जो आपकी पहचान से जुड़ा होता है. इससे बैंक, म्यूचुअल फंड या किसी भी वित्तीय संस्था को बार-बार नए KYC दस्तावेज की जरूरत नहीं होती.
CKYC का मुख्य फायदा ?
- बैंक खाता खोलने, बीमा लेने या म्यूचुअल फंड में निवेश करने में बार-बार KYC कराने की जरूरत नहीं होती.
- आपके डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित और डिजिटल रूप में संग्रहीत रहते हैं.
-CKYC नंबर हर तरह के वित्तीय कार्यों जैसे बैंकिंग, बीमा, म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में इस्तेमाल किया जा सकता है.
- डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन तेज और सुरक्षित तरीके से होता है।
CKYC कैसे बनवाएं ?
1. किसी बैंक, म्यूचुअल फंड हाउस या वित्तीय संस्था में जाएं जो CKYC के लिए रजिस्टर्ड हो.
2. पैन कार्ड, आधार कार्ड और पते का प्रमाण जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करें.
3. दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद आपको एक 14 अंकों का यूनिक CKYC नंबर मिलेगा.
CKYC नंबर कैसे चेक करें ?
1. सबसे पहले https://www.ckycindia.in/kyc/getkyccard वेबसाइट पर जाएं.
2. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
3. OTP डालने के बाद आपको एक लिंक मिलेगा.
4. लिंक पर क्लिक कर अपना CKYC कार्ड डाउनलोड करें. यह PDF पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा, और आपका पासवर्ड आपकी जन्मतिथि (DDMMYYYY फॉर्मेट) होगी.
अब CKYC नंबर के साथ आप घर बैठे बैंक अकाउंट खोल सकते हैं या म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. इससे समय भी बचेगा और बार-बार KYC कराने की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा!
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें ! यहाँ पढ़ें Kaam Ki Khabar Latest News । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !