Pratapgarh News: निशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर का हुआ आगाज, चयनित मरीजों का होगा ऑपरेशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2562535

Pratapgarh News: निशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर का हुआ आगाज, चयनित मरीजों का होगा ऑपरेशन

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में आज निशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर का आगाज हुआ जो पांच दिनों तक चलने वाला है. इसके तहत चेकअप के बाद चयनित मरीजों का ऑपरेशन होगा.

Pratapgarh Zee Rajasthan

Rajasthan News: प्रतापगढ़ में महावीर चैरिटेबल सोसायटी एवं जिला अंकित निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर का आगाज हुआ. पांच दिनों तक चलने वाले इस शिविर में पहले रोगियों की आंखों की जांच एवं उसके बाद मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे. मरीज के आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क रखी गई है. 

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने शिविर का किया उद्घाटन
महावीर चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष संजय बजेरिया ने बताया कि समिति की ओर आज सालगिरह कंपाउंड में इस नेत्र रोग शिविर का उद्घाटन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश ओझा ने किया. बजेरिया ने बताया कि शिविर में 17 और 18 दिसंबर को रोगियों के आंखों की जांच की जाएगी और उनमें से चयनित रोगियों का 17, 18 और 19 दिसंबर को जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा. 

चयनित मरीजों का 19 दिसंबर को होगा ऑपरेशन
बजेरिया ने बताया कि पूर्व में ग्रामीण इलाकों में लगाए गए कैंप के दौरान चयनित मरीजों का 19 दिसंबर को जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन किया जाएगा. आज उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में पूर्व अध्यक्ष ओझा ने कहा कि समिति द्वारा इस आदिवासी अंचल में मानव सेवा के लिए किया जा रहा कार्य सराहनीय है. लगातार 33 वे वर्ष में समिति के सदस्यों का जिस तरह से समर्पण भाव है इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. इस दौरान कई चिकित्सक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय

ये भी पढ़ें- 'बीजेपी के लिए दल से ज्यादा देश महत्वपूर्ण है', जयपुर में बोले पीएम मोदी 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news