Tips to Fix Mattress: गद्दा दब गया है तो ये ट्रिक अपनाएं और बनाएं नए जैसा
How To Fix Mattress: गद्दा जैसे- जैसे पुराना होता जाता है वह दबने लगता है. इससे गद्दे का आकार खराब हो जाता है. लेकिन इन ट्रिक्स और टिप्स की मदद से आपका गद्दा पहले जैसा हो जाएगा.
Tips to Fix Mattress: इंसान का लगभग आधा जीवन बिस्तर पर व्यतीत होता है. बिना बिस्तर के कोई घर नहीं होता. आजकल कई तरह के गद्दे चलन में हैं. घर में अलग अलग साइज के गद्दे मौजूद होते हैं. यह गद्दे नए होने पर तो सुन्दर और आरामदायक लगते हैं लेकिन समय के साथ यह दबने लगते हैं और किसी किसी जगह से मुड़ जाते हैं. ऐसे में इन गद्दों के कारण पीठ दर्द भी होता है और नींद भी सही से नहीं आती. लेकिन इन्हे इतनी जल्दी बदला भी नहीं जा सकता. तो अगर आप इन टिप्स को अपनाएंगे तो फायदे में रहेंगे.
गद्दे को पलटते रहे - गद्दे को कभी भी एक ही तरफ से लगातार न बिछाएं. समाय समय पर गद्दे को पलटते रहें. इससे गद्दा बीच से धंसेगा नहीं और उसकी शेप एकदम ठीक रहेगी.
गद्दे को धूप दिखाएं - कई बार गद्दे पर कोई भरी सामान रख दिया जाता है जिस कारण गद्दा दब जाता है . या फिर चाय - पानी या फिर कोई और तरल पदार्थ गिरने के कारण भी गद्दे की शेप बदलती है, ऐसे में बेहद जरूरी है गद्दे को धूप में रखें इससे गद्दे के कीटाणु तो मरेंगे ही गद्दे का आकार भी ठीक हो जाएगा. गद्दों के किनारों को दोनों हाथों से खींचकर भी गद्दा ठीक किया जा सकता है.
ये खबर भी पढ़ें- Amogh Lila Das Banned: कौन हैं अमोघ लीला दास, स्वामी विवेकानंद पर ऐसा क्या बोला जो इस्कॉन ने कर दिया बैन
वारंटी कार्ड संभाल के रखें
कई बार गद्दों की वारंटी पांच से दस साल तक होती है. लेकिन हम कार्ड को इतने लम्बे समय तक ध्यान से नहीं रखते या फिर भूल जाते है कि गद्दे का वारंटी पीरियड चल रहा है. ऐसे में अगर आपके पास कार्ड भी है और गद्दा वारंटी पीरियड में है तो तुरंत इसकी शिकायत करें. वारंटी या गारंटी के अनुसार आपका गद्दा रिपेयर या एक्सचेंज किया जाएगा.
गद्दे के एक ही कोने पर न बैठें
लुछ लोगों कि आदत होती है कि हमेशा बिस्तर के एक कोने पर बैठ जाते हैं. नियमित रूप से केवल एक ही जगह बैठने पर भी गद्दा धंस जाता है और आकार बिगड़ जाता है इसलिए बिस्तर के पास कुर्सी रख लें और उस पर बैठने की आदत डालें. गद्दा भी खराब होने से बचेगा और आपकी आदत भी सुधर जाएगी.
WATCH: Amogh Lila Das Banned: स्वामी विवेकानंद पर ऐसा क्या बोला जो इस्कॉन ने कर दिया बैन, देखें वीडियो