लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी संगठनात्मक मशीनरी में बदलाव की तैयारी कर रही है. पार्टी राज्य में उन 13 विधानसभा क्षेत्रों में जमीनी नेताओं का चयन कर रही है जहां उपचुनाव होने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2022 के विधानसभा चुनावों के लिए संगठन को नए सिरे से सक्रिय करने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में ऐसा ही चयन पार्टी करेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, 40 से 45 प्रतिशत जिला इकाइयों को भंग किया जाएगा और वहां नए चहरों के साथ नई इकाई का चयन किया जाएगा. संगठन में आमतौर पर फेरबदल तीन साल के बाद किया जाता है और वर्तमान में यह अवधि पहले ही बीत चुकी है.



उत्तर प्रदेश भाजपा के महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा, "पार्टी लोकतांत्रिक ढंग से चलती है और पदों पर नई नियुक्तियां हर तीन साल के बाद होती हैं. 2018 में संगठन में फेरबदल होना था लेकिन लोकसभा चुनाव की तैयारियों के कारण यह हो नहीं सका था."