उत्तर प्रदेश पुलिस फिर शुरू करेगी `ऑपरेशन क्लीन`, CM योगी ने डीजीपी को दिए निर्देश
कानपुर शूटआउट के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी नाराज हैं और लगातार डीजीपी एसची अवस्थी के साथ संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य से अपराधियों और माफियाओं की सफाई के लिए पुलिस को `ऑपरेशन क्लीन` अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य में एक बार फिर से 'ऑपरेशन क्लीन' चलाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) हितेश चंद्र अवस्थी को निर्देश दे दिए हैं. उत्तर प्रदेश के हर जिले में अपराधियों की लिस्ट तैयार होगी. अपराध की प्रकृति के आधार पर यह लिस्ट बनेगी.
राज्य के हर जिले से अपराधियों की लिस्ट बनाकर उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय लखनऊ भेजी जाएगी. पुलिस महानिदेशक दफ्तर जिलेवार अपराधियों के लिस्ट की समीक्षा करेगा. हिस्ट्रीशीटर और बड़े अपराधियों के खिलाफ पुलिस 'ऑपरेशन क्लीन' अभियान शुरू करेगी.
कानपुर: जिस JCB से रोका था पुलिस का रास्ता, उसी से ढहाया गया 'पंडित दुबे' का किला
कानपुर शूटआउट के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी नाराज हैं और लगातार डीजीपी एसची अवस्थी के साथ संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य से अपराधियों और माफियाओं की सफाई के लिए पुलिस को 'ऑपरेशन क्लीन' अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि बीते 2 जुलाई को कानपुर में देर रात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर उसके गुर्गों ने फायरिंग झोंक दी थी. इस शूटआउट में यूपी पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए थे. अपराधियों ने पुलिसकर्मियों का असलहा भी लूट लिया था. इसके बाद से ही प्रदेश की पुलिस विकास दुबे और उसके गुर्गों की तलाश में दबिश दे रही है.
WATCH LIVE TV