Trending Photos
कानपुर: कुख्यात अपराधी विकास दुबे (vikas dubey) ने जिस तरह यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मियों को शहीद कर दिया, उसके बाद पूरा पुलिस महकमा (up police) आक्रोश में है. पुलिस उसे तो ढूंढ ही रही है, साथ ही उसके उस किले को भी ढहा दिया गया, जहां बैठकर वो इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिलवा रहा था. गांव में पंडित जी और दुबे नाम से पहचाने जाने वाले विकास दुबे (vikas dubey) की कोठी को पुलिस ने जेसीबी (jcb) से तोड़ा.
वही JCB बुलाई गई, जिसने पुलिस का रास्ता रोका था
पुलिस ने इस काम के लिए उसी जेसीबी (jcb) का इस्तेमाल किया, जिसने गुरुवार की रात पुलिस टीम का रास्ता रोका था. उसी जेसीबी से पुलिस ने पंडित दुबे के किला ढहा दिया. बिना किसी रियायत के पुलिस विकास दुबे (vikas dubey) के घर को गिराती जा रही है. यहां खड़ी लग्जरी गाड़ियों को भी पुलिस नहीं छोड़ रही है. PAC निर्मम हत्याकांड की गवाह रही दुबे की कोठी को उसी जेसीबी से ढहा रही है, जिसके जरिये इस हत्याकांड की साजिश रची गई.
watch live tv