बाहुबली अतीक अहमद के भाई की तलाश में पुलिस ने दी दबिश, 1 लाख का इनामी है अशरफ
सीओ सिविल लाइंस ब्रिज नारायण सिंह के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस फोर्स ने अतीक अहमद के कई रिश्तेदारों के घरों में दबिश दी. हालांकि, पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
मो. गुफरान/प्रयागराज: अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली नेता पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार को पुलिस ने एक लाख के इनामी पूर्व विधायक अशरफ और इमरान की तलाश में दबिश दी.
सीओ सिविल लाइंस ब्रिज नारायण सिंह के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस फोर्स ने अतीक अहमद के कई रिश्तेदारों के घरों में दबिश दी. हालांकि, पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अतीक अहमद का छोटा भाई अशरफ फरार चल रहा है. अशरफ पर बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड सहित दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. अशरफ की गिरफ्तारी पर प्रयागराज पुलिस ने एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है. जबकि अतीक अहमद का साढू इमरान 25 हजार का इनामी है.