उत्तर प्रदेश में मॉनसून की आहट, राजधानी लखनऊ समेत इन जिलों में सुहाना हुआ मौसम
मौसम विभाग ने सुबह ही प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में होने वाले बदलाव का आंकलन किया था. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ और जिलों में भी बारिश के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश में मौसम में करवट ली है और यहां के कई जिलों में प्री मॉनसून गतिविधियां देखी जा रही हैं. कुछ जिलों में बारिश की फुहारें पड़ रही हैं तो कुछ जिलों में मौसम अचानक ही मिजाज बदलकर सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने सुबह ही प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में होने वाले बदलाव का आंकलन किया था.
राजधानी लखनऊ में फुहारें
सोमवार की सुबह से ही राजधानी लखनऊ में मौसम जरा मिजाज बदले हुए दिखा. फिर अचानक से मौसम ने करवट ली और लखनऊ के कई हिस्सो में बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने राजधानी में आज बारिश होने का आकंलन पहले ही किया था.
इसे भी पढ़िए : पूर्वांचल के गंगा घाटों पर कोरोना का खौफ नहीं, न तो मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग
वाराणसी में भी गर्मी से राहत
राजधानी लखनऊ के अलावा सूबे के अहम शहर वाराणसी में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आया. कई दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से झमाझम बारिश ने वाराणसी के लोगों को राहत दिलाई. आज सुबह से ही वाराणसी में बादल छाए रहे और बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया है.
इन जिलों में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ और जिलों में भी बारिश के आसार हैं. बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, हरदोई, इटावा, औरैया, प्रतापगढ़, फतेहपुर, हमीरपुर, प्रयागराज और सीतापुर में भी आंधी और बारिश की उम्मीद की जा रही है.
WATCH LIVE TV